साल का आखिरी सप्ताह लो वॉल्यूम संभव, भारतीय बाजार का आउटफ्लो बना चिंता, केवल घरेलू निवेशकों पर टिका
नई दिल्ली/न्यूयार्क। देश और दुनिया के स्टाक मार्केट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट निवेशकों के लिए हैं। देश और दुनिया के जाने माने बाजार विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिन बाजार में लो वॉल्यूम वाले रह सकते हैं। भारतीय शेयर बाजार को लेकर यह खास सलाह है। हालांकि बीते सप्ताह का एंड निवेशकों के लिए राहत भरा रहा। उसको भी सुपर नहीं कहा जा सकता।क्योंकि चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद आखिर में आकर कुछ संभला था। कुल मिलाकर: 2025 का आखिरी हफ्ता छुट्टियों की वजह से लो वॉल्यूम वाला रहेगा, लेकिन AI और ग्रोथ स्टॉक्स में तेजी जारी। भारत में FII आउटफ्लो चिंता का विषय, जबकि घरेलू निवेशक सपोर्ट कर रहे हैं।
दुनिया के बाजार का हाल
अमेरिका के बाजार की यदि बात करें तो AI और टेक रिकवरी से मजबूती मिली। Dow Jones 48,135 पर (183 अंक ऊपर)। S&P 500 6,835 पर (60 अंक ऊपर)। Nasdaq 23,308 पर (301 अंक ऊपर)। वीकली गेन: S&P 500 और Nasdaq ने पॉजिटिव क्लोज किया। Nvidia और Oracle जैसे AI स्टॉक्स में तेजी। अमेरिका के इतर दुनिया के दूसरे बाजारों की यदि बात करें तो जापान में BoJ ने ब्याज दरें बढ़ाईं (30 साल में सबसे ऊंची), इससे Yen कमजोर। यूरोप और एशिया में भी टेक लीडरशिप। वैश्विक बाजारों में “Santa Claus Rally” की उम्मीद, लेकिन Trump टैरिफ्स और AI वैल्यूएशन पर चिंता जतायी जा रही है। भारत के बारे में कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार दुनिया में सबसे कम वोलेटाइल बन गया है, जहां Nifty की मूवमेंट 1.5% से कम रही है। क्रिसमस वीक में थिन लिक्विडिटी से मूवमेंट बड़े हो सकते हैं।