भाकियू को एमडी ईशा दुहन को ज्ञापन

भाकियू को एमडी ईशा दुहन को ज्ञापन
Share

भाकियू को एमडी ईशा दुहन को ज्ञापन, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर के जिला अधिकारी एवं ऊर्जा भवन में एमडी को ज्ञापन सौंपा, आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए किसानों के बकाया गन्ना के भुगतान की मांग की, जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार ने 14 दिन मे गन्ने के भुगतान की बात कही थी लेकिन 2 महीने किनौनी शुगर मिल बंद हुए हो गए अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं हुआ।
प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल ने अवगत कराते हुए कहा कि अगर किसान शुगर मिल से दवाई फर्टिलाइजर लेता है तो किसान से सीजन के लास्ट की पर्ची ली जाती है और लास्ट में ही दवाइयों का पैसा काटा जाता है, लेकिन अब की बार उल्टा हुआ जिन्होंने किनौनी शुगर मिल ने किसानों का पैसा तुरंत ही काट लिया किसानों का बकाया भुगतान तो करना तो दूर लेकिन दवाइयों का पैसा काट लिया इसको लेकर किसानों में खासा रोष है ।
राजकुमार करनावल ने मांग की कि जो पैसा पहले दवाइयों का कटा है उसको वापस किसानों को दिलाये सहकारी समितियां में यूरिया डीएपी न मिलने के कारण किसान परेशान हो रहे हैं उनको तुरंत सहकारी समितियों में उपलब्ध कराया जाए, सिंचाई के लिए जो माइनर है उन पर टेल तक पानी नहीं जा रहा है किसान परेशान हैं टेल तक पानी
पहुंचाया जाए, जिन शुगर मिलो ने गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया वह भुगतान कराया जाए, समस्याओ का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया
दूसरी तरफ ऊर्जा भवन मे एमडी को ज्ञापन देते हुए प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल व प्रशांत सकोती ने किसानों की तमाम समस्याओ से अवगत कराकर निस्तारण कराया व अधिकारियों द्वारा तमाम समस्याओ के जल्द निस्तारण दिया गया।
किसानों के खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदले जाए, किसानो के लिये बिजली आपूर्ति मे वृद्धि करते हुए रात को सिंचाई के लिए आपूर्ति की जाए, किसानों के नलकूपों के लिए सामान्य योजना, निशुल्क नलकूप कनेक्शन दिए जाएं, किसानों के नलकूपों पर मीटर ना लगाये जाए, किसानों के विद्युत नलकूप के लिए निशुल्क बिजली के लिए कोई नियम नहीं होना चाहिए, इनको लेकर के एमडी ईशा दुहन को ज्ञापन दिया गया, आज के कार्यक्रम में महकार सिंह, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश सिवाच, प्रशांत सकोती, मास्टर सुभाष, सत्येंद्र मलिक, अशफाक प्रधान जैनपुर, मंगल सिंह, रविंद्र सिंह दौरालिया, राजीव गुर्जर, कैलाश चपराना, जग सोरेन मास्टर, आदि उपस्थित रहे । यह जानकारी राजकुमार करनावल प्रदेश संगठन मंत्री, उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *