पठान व एनिमल पर भारी धुरंधर

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

कमाई में बना रही नए कीर्तिमान, अब तक 555 करोड़ से ज्यादा की कमाई, बॉक्स ऑफिस पर नहीं टूट रही भीड़

नई दिल्ली/मुंबई। दीपिका के रणवीर की धुरंधर शाहरूख की पठान पर कमाई के मामले में भारी पड़ रही है। हालांकि ऐसा नहीं कि दीपिका की शाहरूख के साथ पठान कोई कमजोर मूवी रही हो, लेकिन फिलहाल धुरंधर कमाई के नए कीर्तिमान बना रही है। दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है और अब तक हिंदी में 535 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इससे फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ते हुए 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म का ताज अपने नाम कर लिया है।

रणवीर के कैरियर की बड़ी मूवी

धुरंधर को रणवीर के कैरियर की बड़ी व हिट मूवी माना जा रहा है। इसमें उन्होंने एक भारतीय जासूस की दमदार भूमिका निभाई है। फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे सितारों का शानदार अभिनय है। तीसरे वीकेंड में भी फिल्म ने शानदार कमाई की और तीसरे सोमवार को 19.70 करोड़ रुपए जोड़े। विशेषज्ञों का मानना है कि क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में यह 600 करोड़ के क्लब में आसानी से प्रवेश कर जाएगी।

गानों की खासी चर्चा

फिल्म के गाने स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 200 में छाए हुए हैं और यह पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसके सभी गाने चार्ट में जगह बना चुके हैं। हालांकि, पाकिस्तान में फिल्म की कहानी को लेकर विवाद भी हुआ, लेकिन भारत में यह राष्ट्रवादी भावनाओं की वजह से सुपरहिट साबित हो रही है।निर्देशक आदित्य धर ने कहा, “यह दर्शकों का प्यार है जो फिल्म को इतनी ऊंचाई तक ले गया।” रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस को थैंक्स कहा और लिखा, “धुरंधर आपकी है!”यह सफलता बॉलीवुड के लिए साल के अंत में बड़ी खुशखबरी है, खासकर जब दिसंबर में कई रिलीज के बावजूद ‘धुरंधर’ टॉप पर कायम है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *