बंगला 243 में अवैध निर्माण ध्वस्त

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

कैंट बोर्ड की जेसीबी का कहर, कार्रवाई से इलाके में हड़कंप, अवैध निर्माण करने वालों में CEO की दहशत

मेरठ। अवैध निर्माण करने वालों में CEO कैंट की दहशत हे। दरअसल बुधवार को सरकुलर रोड स्थित बंगला 243 में कैंट बोर्ड का बुलडोजर गरजा। पुलिस बल की मौजूदगी में कैंट बोर्ड की टीम ने यहां व्यापक स्तर पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

पीयूष गौतम का नेतृत्व

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को बोर्ड के इंजीनियरिंग सेक्शन के हेड एई पीयूष गौतम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने अंजाम दिया। ध्वस्तीकरण से पहले अवैध निर्माण के तमाम नोटिस जारी किए गए थे। इस बंगले में साल 1993 में अशोक कुमार तनेजा पुत्र वेद प्रकाश तनेजा व मोहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद याकूब ने अवैध निर्माण् किए थे। इसको लेकर बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। जिसके बाद अवैध निर्माण करने वालों ने अवैध निर्माण नहीं रोका।बाद में ध्वस्तीकरण नोटिस के खिलाफ अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील योजित की गई थी। अपीलीय अधिकारी ने सुनवाई के पश्चात ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर दिया। बोर्ड ने अवैध निर्माण करता को अवैध निर्माण को हटाने हेतु छावनी अधिनियम की धारा 256 के अंतर्गत ध्वस्तीकरण का अंतरिम नोटिस जारी किया गया था। परंतु अवैध निर्माणकर्ता द्वारा अंतरिम नोटिस के विरुद्ध वाद संख्या 215 ऑफ 2003 न्यायालय में आयोजित कर दिया। कोर्ट ने 21 फरवरी 2024 को अवैध निर्माण करने वालों के केस को खारिज कर दिया। उसके बाद अवैध निर्माण करने वालों ने कोर्ट के आदेश के खिलाफ 23 फरवरी 2024 को रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र विविध वाद संख्या 89/2024 न्यायालय में दाखिल किया गया, बीती ७अगस्त को न्यायालय को रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र को खंड़ित कर दिया।

सीईओ के ध्वस्तीकरण के आदेश

न्यायालय के आदेश पर छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने ध्वस्तीकरण के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 23 अगस्त, 20 सितंबर और 30 अगस्त को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया। एसएसपी व एसपी सिटी को पत्र लिखे। जिसके बाद २४ दिसंबर की तारीख फोर्स की उपलब्धता के मद्देनजर तय की गयी। इसी क्रम में बुधवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अंजाम दी गयी।

इन्होंने अंजाम दी कार्रवाई

सीईओ कैंट जाकिर हुसैन के निर्देश पर इंजी. से. हेड पीयूष गौतम सहायक अभियंता व अवधेश कुमार यादव अवर अभियंता पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचे। पुलिस बल की उपस्थिति में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कैंट बोर्ड के स्टाफ से काफी कहासुनी की गयी। नोक झोंक भी हुई परंतु छावनी परिषद की टीम द्वारा दो जेसीबी मशीन चलवा कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा अवैध निर्माण करने वालों को चेताया गया की अवैध निर्माण न करें तथा यह भी कहा गया कि अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रहेगी कार्यवाही टीम में सुनील ,राहुल, परविंदर, चंद्रकांत, सनी ,सतीश, बॉबी ,रॉकी, राजू ,सलमान, अजहर, संजय, सद्दाम आदि शामिल थे।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *