टोल पर मयंक त्यागी ने रोका, एक मौके से फरार दो गिरफ्तार, पूर्व दी गयी थी मयंक को धमकी
मेरठ। बोलेरो पिंकअप वाहन में 9 पशुओं को निर्मता से ठूंसा गया था। इसकी सूचना पर अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष मयंक त्यागी मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार इन पशुओं को बचाया। हालांकि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ गोवंश कटान के लिए ले जाए जा रहे हैं। लेकिन मौके पर पता चला कि गौवंश नहीं थे, बल्कि एक बोलेरो पिकअप में बहुत ही बुरी तरीके से 9 पशुओं को भरकर ले जाया जा रहा था गाड़ी का नंबर UP15ET6381 टीम के साथ दौराला टोल प्लाजा पर बड़ी मुश्किल से गाड़ी रोकी गई तो तीन लोग थे। इनमें से मौके से एक भागने में कामयाब हो गया और दो पकड़े गए और देखा कुछ पशुओं की हालत गंभीर थी पशुओं के पैर बांधकर गाड़ी में भरा हुआ था और रस्सियों से लटका रखे थे तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और पशुओं को गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
पूर्व में दी जा चुकी है धमकी
किठौर थाना के माछरा के रहने वाले गौ सेवक मयंक त्यागी को हत्या और फ़र्ज़ी मुकदमे में फसाने की धमकी देने वाले अमित मरिंडा गैंग के सदस्य दीपक पंजाबी पर पुलिस ने किठौर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है ! वायरल ऑडियो में दीपक पंजाबी ने अमित मरिंडा को अपना साथी बताते हुए हत्या की धमकी दी है ! और मयंक त्यागी से 5 लाख की रंगदारी भी मांगी। बताया गया है की दीपक पंजाबी लंबे समय से हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा का साथी है।