विजय हजारे ट्रॉफी में ठोके रन, ट्रॉफी मैच में हो रही है शतकों की बारिश, विराट व रोहित के चाहने वाले दर्शक बापसी से खुश
नई दिल्ली/मुंबई। विजय हजारे ट्रॉफी के टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी-अपनी टीमों के लिए आतिशी पारी खेली। वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट की यदि बात करें तो मैदान पर शतकों की बारिश हो रही है। देश के इस घरेलू टूर्नामेंट में ऐसा प्रतीत होता है मानों खिलाड़ियों के बीच शतक बनाने की होड़ लगी हो। इस घरेलू टूर्नामेंट की देश ही नहीं दुनिया भर में चर्चा हो रही है। इसी से कुछ नए खिलाड़ी भी टीम इंडिया को मिल सकते हैं। टूर्नामेंट में बड़े नाम जैसे रोहित, विराट, ऋषभ पंत वापसी कर रहे हैं, जिससे फैंस में उत्साह चरम पर है।
टूर्नामेंट में छाए हैं नामवर खिलाड़ी
टूर्नामेंट में देश के तमाम नामवर खिलाड़ी छाए हुए हैं। बीती 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हुआ है। भारत की प्रमुख घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार रही, जहां सितारों ने कमाल दिखाया। रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों में 155 रन ठोककर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। वहीं, विराट कोहली ने दिल्ली की ओर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दिलाई।
जयपुर में मुंबई बनाम उत्तराखंड का मुकाबला
जयपुर में मुंबई बनाम उत्तराखंड का मुकाबला चल रहा है, जहां सभी की नजरें रोहित शर्मा पर हैं – यह उनका इस सीजन का आखिरी मैच हो सकता है। बेंगलुरु में दिल्ली बनाम गुजरात मैच में दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी शुरू की है (शुरुआती ओवरों में 2/0)। अन्य मैचों में मुंबई बनाम उत्तराखंड और मध्य प्रदेश बनाम तमिल नाडु जैसे रोचक मुकाबले हो रहे हैं। पहले राउंड में 22 शतक लगे, जिसमें बिहार ने लिस्ट ए रिकॉर्ड 574 रन बनाए। युवा वैभव सूर्यवंशी ने सबसे तेज शतक जड़ा। टूर्नामेंट का फाइनल 18 जनवरी 2026 को होगा।