
AI व टेक सेक्टर से मिली मजबूती, सोना भी कीमतों में ऊच्चतम स्तर पर, अमेरिकी बाजारों से मिला शानदार स्पोर्ट
नई दिल्ली/सिंगापुर। एशियाई शेयर मार्केट में बूम आया हुआ है। तमाम शेयर हाई प्रोफाइल हैं। यह AI और टेक सेक्टर की बदाैलत संभव हुआ है। हालांकि एक्सपार्टों की निवेशकों को सलाह है कि किसी भी वक्त रिस्क फैक्टर शुरू हो सकता है, लेकिन फिहलाल की बात करें तो एशियाई शेयर बाजार झूम रहा है। वहीं दूसरी ओर सोने की कीमतें भी इतरा रही हैं। वो लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। हॉलिडे सीजन के कारण ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा, फिर भी निवेशकों का उत्साह बना रहा। कई बाजार जैसे ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग और यूरोप के अधिकांश एक्सचेंज बॉक्सिंग डे की छुट्टी पर बंद रहे, लेकिन खुले बाजारों में तेजी दर्ज की गई। अमेरिकी बाजारों में S&P 500 के रिकॉर्ड हाई ने भी एशियाई बाजारों को सपोर्ट दिया। एक्सपर्ट बार-बार निवेशकों से सावधानी को कह रहे हैं।
एशिया-पैसिफिक शेयर इंडेक्स उच्चतम स्तर पर
MSCI का एशिया-पैसिफिक शेयर इंडेक्स (जापान को छोड़कर) 0.4% चढ़कर नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। यह इंडेक्स साल भर में अब तक 25% की बढ़ोतरी दर्ज कर चुका है। प्रमुख कारणों में AI से जुड़े स्टॉक्स की मजबूती, कमजोर डॉलर और साल के अंत में रिस्क लेने की भूख शामिल है। कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तोड़ रैली जारी रही। स्पॉट गोल्ड $4,500 प्रति औंस के पार पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि सिल्वर में भी भारी उछाल देखा गया। कमजोर अमेरिकी डॉलर और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ाई।
एशियाई इंडेक्स-भारत में मामूली गिरावट
एशियाई मार्केट की यदि बात करें तो भारत के बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स 0.4% नीचे गया, हालांकि जापान का निक्केई 225 0.68% की बढ़त के साथ 50,750.39 पर बंद। टॉपिक्स इंडेक्स रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा। टेक स्टॉक्स जैसे सॉफ्टबैंक (1.8% ऊपर), एडवांटेस्ट और लेसरटेक में मजबूत तेजी। चीन का CSI 300 0.32% ऊपर 4,657.24 पर। शंघाई कंपोजिट मामूली गिरावट के साथ बंद, लेकिन सालाना 18% की मजबूत बढ़त की राह पर। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51% चढ़कर 4,129.68 पर। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 5% से ज्यादा उछला। साल भर में कोस्पी 72% की बढ़ोतरी के साथ दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला प्रमुख बाजार बना।
================
इसके अलावा,
विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 का अंत मजबूत नोट पर हो रहा है, खासकर AI और टेक सेक्टर की बदौलत। हालांकि, पतले ट्रेडिंग वॉल्यूम के कारण आगे सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
हैशटैग: #AsianStocks #StockMa