बोर्ड का ठेका श्रम कानून के खिलाफ, सीईओ कैंट से की जाएगी वार्ता, बात ना बनी तो बेमियादी हड़ताल पर जाएंग चले
मेरठ। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद को कैंट बोर्ड में अब ठेकेदारी स्वीकार नहीं। यह निर्णय शुक्रवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक् में लिया गया। तय किया गया कि छावनी क्षेत्र के पांच वार्डो में जनवरी 2025 से चलाये जा रहे नये प्रारूप के ठेके की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सीईओ से वार्ता के माध्यम से उक्त समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा ।
बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे चले
यदि ऐसा नहीं होता तो यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए भी बाध्य होगी, कर्मचारी नेताओं ने कहा कि क्योंकि यह ठेका पूर्ण रूप से श्रम कानूनों के खिलाफ है और कर्मचारियों को बन्धुआ मजदूर बनाने की ओर अग्रसर है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद की कार्यकारिणी की बैठक स्टाफ क्वार्टर निकट गांधी पार्क में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजू पेंटर के द्वारा की गई तथा संचालन जिला महामंत्री अजय महेंद्र सिंह के द्वारा किया गया ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री भारत सिंह आजाद , जिला महामंत्री विकास गहलोत, यूनियन के वरिष्ठ नेता रंजीत टांक, शाखा महामंत्री विरेन्द्र उर्फ बिट्टू एवं महेश बक्सर आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ठेका पूरी तरह से कर्मचारियों के शोषण को बढ़ावा देने की मानसिकता को दर्शाता है। बैठक में भारी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने भागीदारी की और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि ठेके में जनवरी 2025 से पूर्व की स्थिति को सफाई कार्य में बहाल नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
विनोद बेचैन का सम्मान
इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बेचैन को जवाहर इंटर कॉलेज मवाना खुर्द की प्रबंध समिति का उपाध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर बुके देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सोहन पाल मसूरी , रवि चुनयाने, नीरज बैनीवाल, सोनू वेद राजकुमार , नवीन कुमार, मांगें राम , आदेश गहलोत, नरेश भगत जी, दीपक टांक, सुरेंद्र कुमार, भीम सैन एवं कुन्ता देवी आदि ने भी विचार रखे