
भारतीय महिला क्रिकेट टीम दो शून्य से आगे, शैफाली के बल्ले से निकला रनों का तूफान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम भिड़ी हैं दोनों टीमें
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। ग्रीन फिल्ड स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शैफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं। स्टेडियम में शैफाली के बल्ले का तूफान देखकर दर्शक शैफाली-शैफाली चिल्ला रहे थे। उनकी आतिशीपारी ने क्रिकेट प्रेमियों काे बाग-बाग कर दिया। भारतीय टीम का प्रयास है कि तीसरा मैच भी जीतकर क्लीनस्विप करे। हालांकि श्रीलंकाई खिलाड़ी संघर्ष से पीछे नहीं हट रहे हैं।
दोनों टीमों की अंतराष्ट्रीज मैचों की सीरीज
विश्वकप विजेता भारतीय टीम T20 फॉर्मेट में भी पूरी तरह हावी है, जबकि श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संघर्ष कर रही है। आज ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा, जहां भारत सीरीज जीतकर क्लीन स्वीप की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी।श्रीलंका महिला टीम के भारत दौरे पर चल रही 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज में मेजबान भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
यह हुआ पहले मैच में
इस सीरीज का पहला मैच भारतीय क्रिकेट की महिला खिलाड़ियों ने जीता। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 121/6 रन बनाए। विश्मी गुनारत्ने की 39 रनों की पारी के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चारणी ने उपयोगी विकेट लिए। जवाब में भारत ने 14.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेमिमाह रॉड्रिग्स की नाबाद 69 रनों की शानदार पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। भारत ने 32 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में टॉस के साथ मैच भी जीता
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका की टीम फिर लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 128/9 रन ही बना सकी। चमारी अथापथ्थु (31) और हर्षिता समरविक्रमा ै33) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन मध्यक्रम ढह गया। भारत की स्पिनर्स वैष्णवी शर्मा और श्री चारणी ने 2-2 विकेट लिए। चेज में शफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 34 गेंदों में नाबाद 69 रन ठोक डाले। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने भी सहयोग किया। भारत ने मात्र 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की – 49 गेंद शेष रहते! तीसरा मैच चल रहा है, जिसमें आतिशी ने शनदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।