कैट बाेर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष डा. विपिन सोढी का प्रयास, चार साहिबजादे व माता गुजरी की स्मृति, कंबल मिले तो सर्दी से मिली गरीबों को राहत
मेरठ। पंजाबी समाज व रोटरी क्लब मेरठ कैंट ने गुरुगोविंद सिंह के चार साहिबजादे व माता गुजरी की याद में कंबल वितरित किए । सुनील अरोरा ने बताया कि 151 कंबल व गरम कपड़े वितरण किए तथा रोटरी क्लब मेरठ कैंट ने 101 कंबल गरीब व विकलांग लोगो में बांटे। यह कार्य कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी एडवोकेट की अध्यक्षता में बांटे गए। इसके लिए टीम काली पल्टन मन्दिर, रजबन, कैंट रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन, लालकुर्ती आदि स्थानों पर पहुंची। इस सामाजिक काम में सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इनका रहा सहयोग
इस कार्य में सहयोग देने वालों में विपिन सोढ़ी, नीरज नारंग,अमोल गंभीर, मनोज सपरा,संजीव सरीन, मुकेश तनेजा, सपन सोढ़ी, गौरव दत्ता, सुनील अरोड़ा, प्रिंस नय्यर, जसबीर नय्यर, नवल अरोड़ा, लव खुराना, संजय लूथरा, पंकज वाधवा,बीबी गुप्ता, राजेश मित्तल, एम एम रामदास, विजय नंदा,संदीप मोखा, एस एन घई,रामबाबू, सुनील पाली, सनी कुकरेजा,देवेंद्र सेठी, राजू वाधवा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।