
अजब नगर निगम के गजब हैं खेल, फैजाम के बाहर से नहीं उठता कूड़ा, केसरगंज चौक के पास फिर करा दिया हैं कब्जे
मरठ। नगर निगम अजब है उसके अफसर गजब हैं। दावे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन दावों की हकीकत की यदि बात करें तो कहीं पर सफाई का रोना है तो कहीं अवैध कब्जे हो रहे हैं। ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं नगर निगम के बगल में ही यह खेल चल रह है। आरटीआई एक्टिविस्ट सुशील रस्तौगी इसको लेकर बराबर आवाज उठा रहे हैं। उनके प्रयासों से कई मामलों में कार्रवाई भी की गयी है।
जहां से हटवाया था अवैध कब्जा वहां फिर कब्जा
नगर निगम से चंद कदम की दूरी पर केसरगंज पुलिस चौकी के पास जिस स्थान से निगम ने अवैध कब्जे हटवाए थे, दस दिन बात उसी स्थान पर दोबारा अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि जहां पर कब्जे किए गए हैं, उस स्थान से दिन में कई बार निगम अफसरों की गाड़ियां गुजरती हैं, लेकिन उसके बाद भी किसी को भी सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे नगर नहीं आ रहे हैं। केसरगंज पुलिस चौकी के समीप तिराहे पर पार्क की जमीन पर अरसे से खाने का सामान बेचने वालों ने कब्जा किया हुआ था। सरकारी जमीन पर इस अवैध कब्जे के लिए निगम के कुछ कर्मचारियों का नाम लिया जा रहा था। यह मामला बाद में मीडिया की मार्फत निगम के बड़े अफसरों तक जा पहुंचा, उसके बाद वहां अवैध कब्जा करने वालों को खदेड़ दिया गया। सरकारी जमीन भी खाली करा ली गयी। निगम की इस कार्रवाई से सबसे ज्यादा राहत सोतीगंज पुलिस चौकी के स्टाफ को मिली। दरअसल जहां खाने का सामान बेचा जा रहा था, वहां बहुत ज्यादा गंदगी फैली रहती थी। जिसकी वजह से आसपास के व्यापारियों और केसरगंज पुलिस चौकी के स्टाफ को परेशानी हो रही थी। जिस जगह को खाली कराया गया था, वहां दोबारा अवैध कब्जे हो जाने से फिर से वही समस्या पैदा हो गयी है।
छात्रों की सेहत का करो कुछ ख्याल
दिल्ली रोड फैजाम इंटर कालेज के बाहर पसरी गंदगी से कालेज के छात्र परेशान हैं। इसको लेकर कालेज की ओर से नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी गंदगी की सफाई नहीं करायी जा रही है। वहीं दूसरी ओर कालेज के छात्रों ने नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया कि कालेज के मेन गेट की दीवार से सटा हुआ पुराना नाला है। इस नाले की भी समुचित सफाई निगम नहीं करा रहा है। अक्सर यह नाला उफनने लगता है। नाला उफनने की वजह से कालेज के बारहर गंदगी फैल जाती है। फैजाम इंटर कालेज से सटी न्यादर अली की पुरानी बिल्डिंग में रहने वालों ने भी इसको लेकर शिकायत की। यहां रहने वाले सुहेल खान ने बताया कि आसपास फैली गंदगी की वजह से यहां बीमारी फैल रही हैं। घर-घर में बच्चे बीमार हो रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परेशान फैजाम इंटर कालेज के छात्र हैं। उन्होंने नगरायुक्त से मांग की है कि कालेज के बाहर पसरी गंदगी को साफ कराया जाए। नियमित रूप से चूने का छिड़काव कराया जाए। नाले की गंदगी की वजह से मच्छर पनप गए हैं। नाले में मच्छर मारने की दवा का छिड़कांव कराया जाए। आरटीआई एक्टिविस्ट सुनील रस्तौगी ने बताया कि वह इस मामले को लेकर सोमवार को नगरायुक्त व महापौर से मिलेंगे। कालेज के बाहर गंदगी का होना ठीक नहीं। उन्होंने बताया कि कालेज के आसपास पसरी गंदगी के कारण असपास भी बीमारियां फैल रही हैं।।