एक दिन में डेढ़ से दो लाख भक्तजन, प्रशासन के इंतजाम नाकाफी, मंदिर के गोसाइयों को पांच तक श्रीधाम ना आने का आग्रह
नई दिल्ली/वृंदावन। नए साल के मौके पर यदि बिहारी जी के दर्शन की इच्छा है तो काफी समय निकला कर घर से निकलें, क्योंकि इन दिनों श्रीधाम स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब आया हुआ। जानलेवा सर्दी भी इस सैलाब के आगे बेबस है। श्रीराधे-श्रीराधे करते हुए देश और दुनिया से भक्तगण श्रीधाम पहुंच रहे हैं। भक्तों का जैसा सैलाब अब देखा जा रहा है ऐसा पहले किसी नए साल के मौके पर नजर नहीं आया। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दर्शन के लिए डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार है। पहली जनवरी को यह और ज्यादा लंबी हो जाएगी, लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि राधा रानी हमेशा साथ होंग, जहां राधा नाम होगा वहां बिहारी जी खुद ही लौट आएंगे। नए साल पर पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
छुट्टी में श्रीधाम
लोग परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों के कारण लाखों भक्त ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे मंदिर परिसर और आसपास की गलियों में पैर रखने की जगह तक नहीं बची है। प्रशासन के अनुसार, एक दिन में डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, और कतारें विद्यापीठ चौराहा से मंदिर तक 1.5 किलोमीटर तक लंबी हो गई हैं। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से सबसे ज्यादा भक्त परिवार सहित पहुंचे हैं, जिससे वृंदावन के होटल-गेस्ट हाउस पूरी तरह फुल हो चुके हैं।
पांच जनवरी के बाद आएं
बांके बिहारी मंदिर के मुख्य सेवायत आशीष गोस्वामी और अन्य गोस्वामी परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए भक्तों से विशेष अपील की है कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक वृंदावन आने से बचें। उन्होंने कहा, “इस समय यहां पैर रखने की जगह नहीं है, पानी की बोतलें तक खत्म हो गई हैं। ठाकुर जी की कृपा हर समय बरसती है, नए साल पर ही दर्शन करने की जरूरत नहीं। 2026 में भी बिहारी जी यहीं रहेंगे।” भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मथुरा पुलिस ने 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। बाहरी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, और पार्किंग वैष्णो देवी मंदिर, ITI कॉलेज जैसे बाहरी इलाकों में की गई है।