कहां जाएंगे विकलांग उजाड़ने पर तुले अफसर बताएं, सीमा त्यागी की सीएम योगी से गुहार, नहीं उजड़ने दिया जाएगा विकलांगों का पार्क
नई दिल्ली/गाजियाबाद।इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन ने दिव्यांग पार्क को बचाने के लिए खुद को झोंक दिया है। संगठन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बीड़ा उठाया है कि विकलांगों का पार्क बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन सवाल उन पर है जिनकी आंखों में यह खटक रहा है। इसको संवारे के बजाए बर्बाद करने पर उतारू हैं। सीमा त्यागी ने इसको लेकर सूबे के सीएम योगी से अपील की है आग्रह किया है कि इसमें हस्तक्षेप करें। अफसरों को सख्त लहजे में निर्देश दें।
फैज के जनरल का भी लिहाज नहीं
जो अफसर इसको उजाड़ने पर उतारू हैं उन्हें फौज के जनरल का भी लिहाज नहीं। दरअसल में गाजियाबाद के इंद्रापुरम में वर्ष 2020 में बना प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क जिसका उद्घाटन उस समय के केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा किया गया था को अब जीडीए द्वारा वोटिंग पार्क के नाम पर व्यवसायिक गतिविधि आयोजित करने के नाम पर उजाड़ने की कोशिश कर दिव्यांग बच्चो के अधिकार को छिनने की कोशिश की जा रही है। जानकारी पर सीमा त्यागी तुरंत पार्क पहुंचीं। वहां की दशा देखकर वो बहुत दुखी हुईं। 19 दिसंबर की रात को प्रदूषण की तमाम पाबंदियों के बाद भी पार्क में खुदाई कर इसे उजाड़ने की कोशिश की गई है जिसको लेकर सभी दिव्यागजन अभिभावकों में रोष है हालांकि आईपीए और अभिभावकों के प्रयासों के बाद कार्य को रोक दिया गया है लेकिन अभिभावकों को अभी भी चिंता है कि कहीं दुबारा अधिकारी इसको उजाड़ ना दे क्योंकि पार्क में जो खुदाई की गई थी अभी तक उसको पहले की स्थिति में नहीं किया गया है।
सीएम योगी से अपील कुछ कीजिए
आईपीए प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करती है कि इस गंभीर विषय का संज्ञान ले और अधिकारियों को दिव्यांग पार्क को अपनी पुरानी स्थिति में लौटाने का निर्देश दे । हम चेतावनी देते है कि अगर पार्क को उजाड़ने की कोशिश की गई तो आईपीए और अभिभावक किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। आईपीए के कानूनी सलाहकार अशोक गहलोत , सुमित त्यागी एवं पदाधिकारी राहुल शर्मा का कहना है कि दिव्यांग बच्चो के पार्क को तोड़ना सरासर संविधान के अनुच्छेद 21 एवं दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 का उलंघन है हम इन दिव्यांग बच्चो के अधिकारों की रक्षा करने के लिए कानूनी लड़ाई के साथ जमीनी लड़ाई भी लड़ने को तैयार है इसलिए हम अधिकारियों से अनुरोध करते है कि वो दिव्यांग बच्चो के पार्क को क्षति पहुंचाने की कोशिश ना करे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर कन्हैया सिंह ,भाग सिंह बिष्ट,मोती देवी,हेमाक्ष कौशिक,ऋचा राय,ज्योति झा,आनंद झा,कविता झा,नीतू झा,मिस्टर जे.के. झा,धर्मेंद्र सिंह,मनोज सिंह,आंचल बंसल,वरुण बंसल,सुमित सिंह,अश्वनी यादव,रजत सिंह,प्रद्युम्न सिंह,प्रितेश सिंह,विवेक चौहान आदि उपस्थित रहे।