सांसद ने काटा 47 किलो का केक, मतलबूब गौड़ समेत पूरा संगठन रहा मौजूद, कार्यालय पर किया गया आयोजन
मेरठ। केंद्रीय मंत्री व रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर ४७ किलो का केक काटा। इस मौके पर सांसद डा. राजकुमार सांगवान, प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक मोर्चा संगीता दोहरे व जिलाध्यक्ष मतलूब गौड भी मौजूद रहे। अध्यक्षता मतलूब गौड ने की। डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि हमारे नेता ने हमेशा युवाओं को बढ़ाने का काम किया है और इसलिए ही उन्होंने अपनी सांसद निधि का पूर्ण इस्तेमाल खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए देने का काम किया। अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग सदस्य नरेन्द्र खजूरी ने कहा कि हम चौधरी साहब के जन्मदिन पर उनकी लम्बी आयु की कामना करते है।) संगीता दोहरे ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह राष्ट्रीय लोकदल को मज़बूत करने का काम कर रहे हैं।आने वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का होगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डा. राजकुमार सांगवान सांसद बागपत,नरेंद्र खजूरी, पूर्व विधायक विनोद हरित, संगीता दोहरे, जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, आतिर रिज़वी, रणवीर दहिया,विनय मल्लापुर,चन्द्रवीर फौजी,सतेंद्र तोमर, सुधीर रमाला, संजय पनवाड़ी, अजीत बना,जिटोली, अक्षय प्रधान,युँगाश राणा,ज़हीर अब्बासी,नईम सागर,आशीष उ$र्फ पिंटू, विकास भैसा, मोहित डागर, कुलवंत सोलंकी, ओमकार भदौड़ा, नरेश मल्लापुर, सोहराब ग्यास, बाबूराम प्रजापति, सुभाष जाटव, मेहरपाल पहाड़पुर, जयराज एडवोकेट, प्रताप लोईया, अभिमन्यु ललसाना,प्रदीप उज्जवल, डॉ. प्रदीप चौधरी,फुर$कान अल्वी, यासीन अंसारी, अर्जुन काली,राजकुमार राजू पार्षद, ताज मौहम्मद,वीणा पूनिया, बीना चौधरी, नीलम तोमर, मंजू चौधरी, भावना यादव, सरला सिंह, गोविन्द सिंह,विशाल मल्लापुर,डॉ. देवेंद्र गौतम,विनोद राणा, प्रवीण बड़कली, मोहसिन खान, आरिफ चौधरी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।