8 हजार गाड़ियों के लिए पार्किग का इंतजाम

8 हजार गाड़ियों के लिए पार्किग का इंतजाम
Share

8 हजार गाड़ियों के लिए पार्किग का इंतजाम,
एनसीआरटीसी सम्पूर्ण दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए व्यापक पार्किंग की सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है। खास बात यह है कि आरआरटीएस स्टेशनों पर तैयार किए जा रहे पार्किंग स्थलों में 8 हजार से अधिक वाहनों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा। एनसीआरटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पार्किंग क्षेत्रों में पर्याप्त स्थान प्रदान कर रही है, ताकि यात्री अपने निजी वाहनों को पार्किंग में खड़ा करके नमो भारत ट्रेनों की आरामदायक, सुरक्षित और विश्वसनीय सवारी का आनंद ले सकें। इससे न केवल दिल्ली-मेरठ मार्ग पर निजी वाहनों का भार काफी कम होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को भी रोकने में सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही वायु प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी। जिसके लिए हाल ही में सभी 25 स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार की फीडर सेवाएं प्रदान करने के लिए अभिरुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। पार्किंग स्थलों में 1,600 से अधिक चौपहिया और 6,500 से अधिक दुपहिया वाहनों के खड़ा करने की सुविधा होगी। इन पार्किंग स्थलों पर सिर्फ पिक और ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरूआती 10 मिनट तक कोई शुल्क नहीं है। 10 मिनट के बाद और 6 घंटों तक साइकिल के लिए 5 रुपए, दुपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चौपहिया वाहनों के लिए 25 रुपए। 6 से 12 घंटे के लिए साइकिल के लिए 5 रुपये, दुपहिया वाहनों के लिए 25 रुपये और कारों के लिए 50 रुपये और 12 घंटे के बाद आरआरटीएस संचालन के घंटे समाप्त होने तक, साइकिल के लिए 10 रुपये, दुपहिया वाहनों के लिए 30 रुपये और कारों के लिए 100 रुपये। नॉन आॅपरेशनल घंटों के दौरान नाइट पार्किंग का चार्ज साइकिल के लिए 20 रुपये, दुपहिया वाहनों के लिए 60 रुपये और कारों के लिए 200 रुपये होगा।
दिल्ली से मेरठ तक 25 स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर अपेक्षित फुटफॉल को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थान विकसित किए जा रहे हैं। सबसे बड़ी पार्किंग मेरठ साउथ स्टेशन में बनाई जा चुकी है, जहां करीब 300 कारें और 900 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं। दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन पर करीब 275 कारें और 900 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। कॉरिडोर का 34 किलोमीटर का हिस्सा पहले से ही 8 आरआरटीएस स्टेशनों के साथ जनता के लिए संचालित है। दिव्यांग यात्रियों के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से जगह निर्धारित की गई है और स्टेशन में आसान प्रवेश के लिए रैंप भी बनाए गए हैं। ताकि वे नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने की सुविधा का लाभ उठा सकें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *