सात कांवड़िया झुलसे-मची चींख पुकार

सात कांवड़िया झुलसे-मची चींख पुकार
Share

सात कांवड़िया झुलसे-मची चींख पुकार, मेरठ में टीपीनगर थाना क्षेत्र के हाइवे के बागतत फ्लाई ओवर पर हाईटेंशन लाइन से छू जाने की वजह से दिल्ली के सात कांवडिया झुलस गए। घटना से पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लखनऊ से फोन घनघनाने शुरू हो गए। डीएम व एसएसपी सरीखे बड़े अधिकारी तत्काल मौके पर पहुच गए।  कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि दिल्ली निवासी शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। बागपत फ्लाईओवर के निकट उनकी कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई।  जानकारी के अनुसार दिल्ली के शालीमार बाग हैदरपुर से 14 कांवड़िए हरिद्वार से 35 फीट ऊंची कांवड़ लेकर आ रहे थे। बागपत फ्लाईओवर पर कांवड़ ऊपर हाइटेंशन लाइन से टकरा गई। इसके बाद तेज धमाका हुआ और कांवड़ में आग लग गई। हादसे में सात कांवड़िया झुलस गए।पुलिस और लोगों ने कांवड़ में लगी आग बुझाई और झुलसे कांवड़ियों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकराने की सूचना मिलने के बाद डीएम एसएसपी और कई थानों का पुलिस-फोर्स मौके पर पहुंची। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि सभी कांवड़ियों की हालत खतरे से बाहर है। मामूली रूप से झुलसे हैं। गनीमत रही की कांवड़ लकड़ी की थी, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।

@Back HOme


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *