अरविंद शुक्ला की पुण्यतिथि पर रक्तदान, वरिष्ठ पत्रकार स्वo अरविंद शुक्ला जी की प्रथम पुण्य तिथि पर मंगलवार को पौधारोपण और रक्तदान शिविर लगाया गया। चौ.चरण सिंह विवि मेरठ स्थित पत्रकारिता विभाग में आंवला, जामुन, बरगद, पीपल और नीम के 11 पौधे रोपे गए जबकि आईएमए स्थित ब्लड बैंक में 31 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। पौधारोपण में पत्रकारिता विभाग के निदेशक प्रो.प्रशांत कुमार, डॉ.मनोज श्रीवास्तव, मितेंद्र गुप्ता, हितैश रस्तौगी, दिनेश शर्मा, और राजीव मोहित रस्तोगी गोविन्दपुरी,शान मौहम्मद मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर में पहुंचे आईएमए के पूर्व सचिव बड़े भाई डॉ अनिल नौसरान के निर्देशन में सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर हुआ। विवि कैंपस, पत्रकारिता और शहर के विभिन्न लोगों ने शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। शिविर में रक्त लेने के लिए एक महिला भी पहुंची थी। कैंप में हाथोंहाथ महिला को दो यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर डा. अनिल नौसरान ने कहा कि आज अरविंद शुक्ला हमारे बीच नहीं। काल ने एक होनहार पत्रकार हमसे छीन लिया, उनकी कमी को कोई भी दुनिया की ताकत पूरी नहीं कर सकती, लेकिन अरविंद शुक्ला हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। आज के दिन अरविंद शुक्ला को याद करने के लिए रक्तदान से बेहतर कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता। कोरोना काल में अरविंद शुक्ला हमारे बीच से चले गए। ऐसी ही किसी अन्य बीमारी से किसी का कोई अपना या करीबी ना बिछड़े उसके लिए रक्तदान से बेहतर कोई दूसरा प्रयास नहीं हो सकता। ऐसा कर जिन्हें हम खो चुके हैं उन्हें तो याद करते ही हैं साथ ही कुछ जिंदगी जो खतरे में हो सकती हैं उनको बचाने का भी प्रयास कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी रक्तदान करें। यह बेहद जरूरी है। रक्तदान कैंप में मोहित रस्तौगी गोविन्दपुरी, हितेश रस्तौगी, मयूर रस्तौगी, सुमित, विनय शर्मा, प्रिंस विधुरी, प्रशांत फलावदा, अश्विनी, प्रशांत त्यागी, वैभव शर्मा, कपिल खटकी, गौरव, काशिफ, विशाल, शुभम अग्रवाल, रोहित, अजीम खान, शाजाद महलवाला, सागर, शिव प्रकाश, सुधीर चौहान, श्रीपाल तेवतिया, कुलदीप पंवार, अजीम खान, राशिद खान, नरेंद्र, मनीष चौधरी, सुमित भभीशा सहित अनेक लोगों ने रक्तदान किया।