
मनमानी नहीं करेंगे बर्दाश्त, प्रशासन से करेंगे शिकायत, वेकेटेश्वरा रैजीडेंन्सी अपार्टमैन्ट आनर्स संघर्ष समिति मिलेगी डीएम से
मेरठ। वेकेटेश्वरा रैजीडेंन्सी अपार्टमैन्ट आनर्स संघर्ष समिति गढ़ रोड ने रविवार को अपार्टमैन्ट ऑनर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी के समक्ष जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार ने संघर्ष समिति की बातों को खारिज कर दिया। इतना नहीं बजाए बातें सुनने के उन्हें बाहर जाने तक को कह दिया। इस पर संघर्ष समिति के पदाधिकारी विरोध पर उतर आए। उन्होंने कहा कि वो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने आए थे, लेकिन उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जो उचित नहीं। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यहां तक कह दिया कि वह केवल अपने ही लोगों की बात सुनेंगे। इसके बाद माहौल और भी गरमा गया।
हाथों में प्ले कार्ड थाम कर प्रदर्शन
एसोसिएशन के अध्यक्ष से नाराज वेकेटेश्वरा रैजीडेंन्सी अपार्टमैन्ट आनर्स संघर्ष समिति ने हाथों में प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा जीबीएम के स्थान पर ऑफ लाइन किए जाने का प्रबल विरोध किया। इसके अलावा बिल्डिंग का हस्तांतरण बिल्डर से बिना देरी समिति को कराए जाने की मांग की। साथ ही बिल्डिंग की मरम्मत व रंगाई पुताई लोअर विड पर कराए जाने की भी बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एसोसिएशन के पदाधिकारियों का रवैया नहीं बदला तो फिर वेकेटेश्वरा रैजीडेंन्सी अपार्टमैन्ट आनर्स संघर्ष समिति के सभी लोग डीएम व मंडलायुक्त से मिलेंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी दशा में मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सुधा शर्मा, रीता गुप्ता, सरोज गुप्ता, अजय अग्रवाल, अंशू अग्रवाल, संतोष गुप्ता, सुधा शर्मा समेत बड़ी संख्या में आनर्स मौजूद रहे। इन सभी में एसोसिएशन अध्यक्ष के रवैये को लेकर जबरदस्त रोष देखा गया।