न्यू ईयर पर बुर्ज खलीफा जश्न को तैयार

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

आतिशबाजी की तैयारी, बिक चुके हैं सभी टिकट, शौकीन मिजाज किसी भी कीमत पर टिकट खरीदने को हैं तैयार, नहीं मिल रहे न्यू ईयर सेलिब्रेशन के टिकट

नई दिल्ली/दुबई। नए साल के स्वागत और इस साल की विदाई के लिए बुर्ज खलीफा पूरी तरह से तैयार है। नए साल के स्वागत के लिए यहां खास तैयारियां की गई हैं।मेहमानों के लिए नए साल पर आतिशबाजी का भी खास प्रोग्राम रखा गया है। पूरी दुनिया की नजर इस बार बुर्ज खलीफा के न्यू ईयर जश्न पर होगी। इन खास तैयारियों के चलते ही सभी टिकट बिक चुके हैं।

शवाब पर होगी साल की आखिरी रात

दुबई और खासकर बुर्ज खलीफा में साल की आखरी रात पूरे शवाब पर होगी। रात को शहर के आसमां को रोशन करने के लिए 40 स्थानों पर कुल 48 आतिशबाजी शो होंगे, जो पिछले साल से बहुत ज्यादा हैं। लोगों की खास नजर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुरज खलीफा होगी, जहां ईमार प्रॉपर्टीज की ओर से अब तक का सबसे बड़ा शो पेश किया जाएगा। इसमें आतिशबाजी के साथ लेजर शो, ड्रोन शो, दुबई फाउंटेन की सिंक्रोनाइज्ड परफॉर्मेंस और लाइव एक्ट्स शामिल होंगे। इस साल शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी शो में बॉलीवुड टच दे रही है।

पूरे सप्ताह कीजिए इन्ज्वॉय

दुबई आने वाले केवल एक रात के महमान नहीं होंगे उन्हें पूरे एक सप्ताह जश्न का मौका मिलेगा। यह जश्न साल की आखिरी रात यानि 31 दिसंबर से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगा। इतना ही नहीं डाउन टाउन दुबई में लेजर, ड्रोन और फाउंटेन शो देखे जा सकेंगे। बुरज पार्क में टिकटेड इवेंट होगा, जहां बिना भीड़ के बेहतरीन व्यू मिलेगा। बुर्ज खलीफा के अलावा अटलांटिस द पाम, ग्लोबल विलेज, बुर्ज अल अरब, पाम जुमेराह, दुबई फेस्टिवल सिटी, एक्सपो सिटी, दुबई फ्रेम और हत्ता में भी आतिशबाजी शो रखे गए हैं।

मदद के लिए पुलिस मुस्तैद

- Advertisement -

दुबई आ रहे लोगों की हर तरह से मदद के लिए पुलिस भी मुस्तैद है। सुविधा के लिए दुबई पुलिस, सिविल डिफेंस और RTA ने पूरी तैयारियां की हैं। करीब दो हजार फायरफाइटर्स, हजारों पुलिसकर्मी और मेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे। मेट्रो 43 घंटे नॉन-स्टॉप चलेगी, रोड क्लोजर शाम 4 बजे से शुरू होंगे (खासकर डाउनटाउन में शेख जायद रोड और आसपास)। सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। पूरी दुनिया से लाखों शौकीन मिजाज दुबई पहुंच रहे हैं, और यह जश्न ग्लोबल लेवल पर लाइव ब्रॉडकास्ट होगा। दुबई एक बार फिर साबित करेगा कि वह दुनिया में अव्वल है अव्वल था और अव्वल रहेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *