धुरंधर के रोल के लिए धमकी, चश्मेबद्दूर और एक दूजे के फिल्म पर भी मिल थी धमकी, दहशत में राकेश बेदी व उनका परिवार
नई दिल्ली/मुंबई। धुरंधर फिल्म में शानदार एक्टिंग करने वाले राकेश बेदी को धमकी मिली है। फिल्मी दुनिया और छोटे पर्दे के सबसे प्रतिष्ठित कलाकारों में शुमार जो तमाम बड़े एक्टरों के साथ काम कर चुके हैं उन राकेश बेदी को हत्या की धमकी दी गयी है। सवाल पूछा जा रहा है कि एक कलाकार से भला किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है कौन है जो उनकी जान लेना चाहता है। राकेश बेदी को मिली धमकी से एक बार फिर बॉलीवुड में दशहत है। यह धमकी धुरंधर की वजह से मिली है। राकेश बेदी ने बताया कि उन्होंने मैंने ह्यूमरस विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के रिलीज के बाद मुझे जान से मारने की धमकियां मिली थीं, क्योंकि उस फिल्म में हीरो-हीरोइन की मौत मेरी वजह से हुई थी। फिल्म में मैं भी लड़की से प्यार करता था और उसी वजह से गलतफहमी पैदा करता हूं। मेरा किरदार निगेटिव था, लेकिन उसमें थोड़ा ह्यूमर भी था।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
राकेश बेदी जैसे शानदार कलाकार को पहली बार किसी ने धमकी नहीं दी है। इससे पहले भी उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं। ‘चश्मे बद्दूर’, ‘एक दूजे के लिए’ जैसी कई फिल्में चर्चा में रही हैं। इन फिल्मों के लिए उन्हें हत्या की धमकियां दी गई थीं। फिल्मों के अलावा राकेश बेदी तमाम बड़े टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं। उनके कई यादगार किरदार लोगों को रोमांचित करते हैं। उन्होंने पुलिस को धमकी की बात बतायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।