राजस्थान गाड़ियां लोहार विकास समिति ने दी जिम्मेदारी, करण भंवर लाल ने जताया आभार, कहा जो दायित्व सौंपा है उसको हर हाल में करेंगे पूरा
नई दिल्ली/अजमेर/पाली। राजस्थान गाड़ियां लोहार विकास समिति ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए समाज के लिए दिन रात काम करने वाले करण भंवर लाल को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है। करण भंवर लाल ने इसके लिए समिति का आभार जताते हुए कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उसको पूरा करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेगे। प्रदेश मंत्री बनाए जाने के बाद कंवर लाल को देश भर से समाज के लोगों की बंधाईयां मिल रही हैं।
प्रदेश सचिव ओमप्रकाश बोराणा (पार्षद) ने किया जारी
समिति के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश बोराणा (पार्षद) ने करण भंवर लाल को प्रदेश मंत्री बनाए जाने का पत्र जारी किया है। समाज के लोगों का कहना है कि राजस्थान गाड़ियां लोहार समाज के सर्वांगीण विकास, सामाजिक उत्थान एवं अधिकार संरक्षण के लिए कंवर लाल ने काफी कार्य किए हैं। उन्हाेंने कहा कि यह युवा समाज के विकास के लिए काफी कार्य कर सकता है। पूरे समाज ने कंवर लाल को समर्थन का एलान किया है।
लंबे समय से हैं सक्रिय करण भंवरलाल
समिति की ओर से बताया गया कि करण करण भंवर लाल लोहार लंबे समय से गाड़ियां लोहार समाज के सामाजिक, शैक्षणिक एवं संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय हैं। उनके अनुभव, कार्यशैली और समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्थान प्रदेश मंत्री के रूप में वे राज्यभर में संगठन को सशक्त बनाने, युवाओं को जोड़ने, सामाजिक जागरूकता बढ़ाने तथा गाड़ियां लोहार समाज की समस्याओं को प्रशासन एवं सरकार तक मजबूती से रखने का कार्य करेंगे।
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।
नोट:-करण भंवर लाल और पार्षद के सभी समर्थक इस समाचार को अधिक से अधिक वायरल करें और लाइक करें कमेंट जरूर करें