बॉर्डर से कम नहीं बार्डर-टू

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

23 जनवरी होगी रिलीज पहुंचे सिमेमा घराें मे, ब्लॉक बस्टर है मूवी, वरुण धवन की बॉर्डर टू में दमदार भूमिका, हजार करोड़ी क्लब में होगी शामिल

नई दिल्ली। देश में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म आज भी दर्शकों को रोमांचित कर देती है, लेकिन बॉर्डर टू उससे भी ज्यादा दमखम के साथ आ रही है। इस फिल्म में वरुण धवन एक बहादुर फौजी की भूमिका में नजर आएंगे, हालांकि सनी देओल इसमें भी मुख्य भूमिका मेजर चांदपुरी की कर रहे हैं । वरुण धवन ने बताया कि वो इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह दर्शकों की कटौती पर पूरी तरह से खरी उतरने वाली फिल्म है। इसका एक गाना घर कब आओगे निर्माता ने रिलीज कर दिया है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले यानि 23 जनवरी को इसकी रिलीज तय की गयी है। फिल्म को लेकर समीक्षा और समालोचक भी बता रहे हैं कि इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंड़े गाड़ने आ रही है।

भारत पाकिस्तान की जंग पर आधारित

यह फिल्म भारत पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुई जंग की सच्ची घटना पर आधारित है। हालांकि इससे पहले इस घटना पर सनी देओल की बॉर्डर बॉक्स ऑफिय पर झंड़े गाड़ चुकी है। वरुण धवन की बॉर्डर टू उसका सीविक्वल है। उम्मीद की जा रही है कि गणतंत्र दिवस वीकेंड पर सिनेमाघरों में धमाका करेगी। इसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में, भारतीय सेना के बहादुर अफसर के रोल में (मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी से प्रेरित)। वरुण धवन का रोल इसमें रोमांच पैदा करने वाला है। उनके रोल को देखने का दर्शकों को इंतजार है। इनके अलावा दिलजीत दोसांझ का काम भी अच्छा बताया जा रहा है। इसमें वह एक्टिंग के साथ-साथ गाने भी गा रहे हैं। अहान शेट्टी का दमदार किरदार है उनके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह मेधा राणा भी नजर आएंगे। फिल्म के गानों में जिनकी आवाज है उनमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने मिलकर गाया है, यह बेहन शानदार है। फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह हैं, जबकि प्रोड्यूसर्स हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता। बजट 150-250 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है, हम यह भविष्यवाणी करतें है कि बॉर्डर टू हजार करोड़ी क्लब में शामिल होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *