
अमित अग्रवाल ने किया वेस्टर्न कहचरी रोड पर निरीक्षण, सीएम ग्रिड योजना के तहत विकास के कार्य, निर्माण सामग्री भी की चैक
मेरठ। शहर विकास पुरूष माने जाने वाले कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कैंट विधायक वेस्टर्न कचहरी रोड पर पहुंचे। उन्होंने वहां नाला निर्माण का कार्य देखा। अमित अग्रवाल यहां करीब एक घंटा रूके और जो कार्य चल रहे हैं उनकी जानकारी ली। उन्होंने कुछ सुझाव भी कार्यदायी संस्था के लोगों को जानकारी भी दी। कैंट विधायक ने निरीक्षण के दौरान विधायक ने नाले की सफाई व्यवस्था, जल निकासी की स्थिति तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य को मानकों के अनुरूप एवं सुचारु रूप से पूर्ण किए जाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने नाले की चौड़ाई की भी जानकारी ली। विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और जनता की सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सीएम का जताया आभार
सीएम ग्रिड योजना के तहत महानगर में चलाए जा रहे विकास के कामों के लिए अमित अग्रवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरठ में इन दिनों विकास के कामों की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि केवल मेरठ ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश के लिए विकास पुरूष हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा खासतौर से सीएम योगी की सरकार ने मेरठ को जितना कुछ दिया है उतना पहले कभी मेरठ के हिस्से में नहीं आया। मेरठ में चारों ओर अब हाइवे का जाल बिछ गया है। यह सब डबल इंजन की सरकार की देन है।