भारत नाट्यम डांसर हैं सुधा चंद्रन, कई देशों में कर चुकी हैं स्टेज शो, माता की चौकी में अचानक हो गयी बेकाबू, बामुश्किल संभाला
नई दिल्ली। माता की चौकी के एक कार्यक्रम में बुलायीं गईं सिने अभिनेत्री और डांसर सुधा चंद्रन ने कार्यक्रम के दौरान आपा खो दिया। लेकिन यह उन्होंने माता रानी की भक्ति में लीन होकर किया। इसका अन्यथा अर्थ ना निकाला जाए। सुधा चंद्रन जब डांस प्रोग्रामों में पूरी तरह से लीन हो जताी है तो वह इस प्रकार से पहले भी संभवत कर चुकी हैं। माता की चौकी में सुधा चंद्रन के इस व्यवहार को तमाम लोग खासतौर से जिन्होंने कार्यक्रम का आयोजन किया वो भी माता का आशीर्वाद और दैवीय कृपा मान रहे हैं। लोगों ने उन्हें जब संभालाऔर थामा तो वह संयत हो गईं।
सुधा चंद्रन का वीडियो सोशल मीडिया
माता की चौकी में सुधा चंद्रन के साथ जो कुछ घटना उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सुधा चंद्रन अब तक देश विदेश में तमाम कार्यक्रम कर चुकी हैं। वह भारतनाट्यम की शानदार डांसर भी हैं। जिस कार्यक्रम में गईं थी वहां काली माता के भजन के दौरान सुधा जी इतनी भक्ति में डूब गईं कि वह ट्रांस जैसी स्थिति में पहुंच गईं। वायरल हो रहे वीडियाें में देखा जा सकता है कि सुधा चंद्रन लाल-सफेद साड़ी पहने और माथे पर “जय माता दी” की पट्टी बांधे नजर आ रही हैं। भजन की लय पर वह भावविभोर होकर झूमने लगींञ
अचानक हो गयी बेकाबू
माता की चौकी में सुधा चंद्रन भक्तिगीतों के दौरान अचानक बेकाबू हो जाती हैं। पहले वह जोर-जोर से हंसने और असामान्य हरकतें करने लगीं, लोग उन्हें संभालने के लिए दौड़े। वह लोगों को काटने की कोशिश करने लगीं। कई लोग इसे माता का आशीर्वाद और दैवीय कृपा मान रहे हैं। जो कुछ भी वीडियाे में नजर आ रहा है उसको लेकर फैन्स सुधा चंद्रन को लेकर भावुक हैं और उनकी चिंता भीकर रहे हैं। उनकी सकुशलता की प्रार्थना की जा रही है।