MSMA की नई कार्यकारिणी का गठन, विकास सेठ अध्यक्ष, क्लचरल कमेटी में चेयरपर्सन डा. अनुपमा जैन
मेरठ। MSMA/ मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस संबंध में सिविल लाइन स्थित एलेग्जेंडर एथलीट क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पेटर्न संदीप जैन ने बताया कि डा. रवि भगत, डा. शिशिर जैन, डा. संदीप जैन, डा. सुशील गुप्ता. डा. सुधीर गुप्ता, डा. पीयूष गुप्ता, डा. एनके शर्मा को नई कार्यकारिणी में पैटर्न बनाया गया है।
डा. विकास सेठ अध्यक्ष
डा. विकास सेठ अध्यक्ष, डा. संजय अग्रवाल व डा. संगीता गुप्ता उपाध्यक्ष, डा. शुभम जैन सेक्रेटरी, डा. ऋषभ जैन व शकुल प्रकाश ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा डा. गौरव दीक्षित ट्रेजरार बनाए गए हैं। इनके अलावा नई कार्यकारिणी में डा. साहिल भगत, डा. अजय पुरी, डा. निखिल गोयल, डा. अनुराग तोमर, डा. सुरेश्वर गुप्ता, डा. एसएस गुगलन, डा. मनजीत सिंह अरोरा, डा. शलभ माहेश्वरी, डा. तान्या गर्ग, डा. दीपक अग्रवाल, डा. प्रदीप राजपूत को एक्यूक्यूटिव कमेटी में शामिल किया गया है। इनके अलावा क्लचरल कमेटी में चेयरपर्सन डा. अनुपमा जैन, बाइस चेयरर्पसन डा. छवि जैन, डा. मेघा सेठी, डा. पूजा गोयल, डा. मनीषा गुप्ता, डा. पूजा राजपूत, डा. सीमा शर्मा, डा. शिवानी दीक्षित को मैंबर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि डा. प्रतिभा गुप्ता पूर्व अध्यक्ष व विकास सेठी पूर्व सेक्रेटरी हैं।