एडिलेड स्ट्राइकर्स या फिर सिडनी थंडर, कौन पड़ेगा किस पर भारी, दोनाें टीमों के लिए यह मैच जीतना है जरूरी
नई दिल्ली/एडिलेड ओवल। BBLलीग का किंग कौन कहलाएगा एडिलेड स्ट्राइकर्स या फिर सिडनी थंडर। इसको लेकर दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों में बहस चल रही है। दरअसल दोनों ही शानदार है। इसके अलावा यह भी पूछा जा रहा है कि सबसे अधिक रन कौन बनाएगा, विकेट सबसे ज्यादा कौन लेगा। ये तमाम ऐसे सवाल हैं जिन पर माथा पच्ची हो रही है। वहीं दूसरी ओर बिग बैश लीग (BBL|15) के 25वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स का मुकाबला सिडनी थंडर से हो रहा है। यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है, जहां घरेलू टीम स्ट्राइकर्स प्लेऑफ की रेस में मजबूत दावा पेश करने उतरी है। हालांकि इस मैच में सिडनी थंडर बेहतर नजर आ रही है, सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर फिल्डिंग ली। स्ट्राइकर्स की ओपनिंग जोड़ी मैथ्यू शॉर्ट (कप्तान) और क्रिस लिन मैदान पर उतरी। पावरप्ले में थंडर के गेंदबाजों ने दबाव बनाया, लेकिन स्ट्राइकर्स ने आक्रामक शुरुआत की कोशिश की। शुरुआती ओवरों में रन रेट अच्छा रहा – 10 ओवर तक स्ट्राइकर्स ने 85/2 का स्कोर बनाया, जहां मैकेंजी हार्वे और जेसन संघा क्रीज पर थे। हार्वे ने तेजी से रन बनाए, जबकि थंडर के डेनियल सैम्स जैसे गेंदबाज विकेट की तलाश में थे।
कौन किस पर है भारी
एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट की टीम में क्रिस लिन, मैकेंजी हार्वे, जेमी ओवरटन और लॉयड पोप जैसे खिलाड़ी हैं। हालिया मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स से हार के बाद वे घरेलू मैदान पर मजबूत वापसी चाहते हैं। एडिलेड ओवल पर नया साल शुरू होने वाले मैचों में स्ट्राइकर्स का रिकॉर्ड शानदार है। वहीं दूसरी ओर सिडनी थंडर की बात करें तो डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम में डेनियल सैम्स, लॉकी फर्ग्यूसन और शदाब खान जैसे स्टार हैं। वॉर्नर हालिया मैच में शतक बना चुके हैं, लेकिन टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम में डेनियल सैम्स, लॉकी फर्ग्यूसन और शदाब खान जैसे स्टार हैं। वॉर्नर हालिया मैच में शतक बना चुके हैं, लेकिन टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। डेनियल सैम्स: सिडनी थंडर टीम के प्रमुख ऑलराउंडर है। इन्होंने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और 10 विकेट लिए हैं पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे। इस मैच में भी यह विकेट निकाल सकते हैं। लॉयड पोप: एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से पिछले मैच में 23 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। यह अभी तक कुल 8 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी स्ट्राइकर्स के तरफ से प्रमुख गेंदबाज रहेंगे। दोनों टीमाें के लिए ही यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, हालांकि जीतेगा कोई एक ही।