नीले ड्रम वाली मुस्कान पर भारी रूबी, मेरठ में नीला ड्रम संभल में ग्राइंडर, दोनों ही केसों में प्रेमी बना हत्या की वजह
नई दिल्ली। यूपी के मेरठ की नीले ड्रम वाले मुस्कान के बाद अब संभल की रूबी का पति का मर्डर स्टाइल दुनिया भर में चर्चा बना हुआ है। अभी तक केवल नीले ड्रम का खौफ था अब पति बिरादरी ग्राइंडर से भी खौफजदा है। इन दोनों ही केसों में पति की हत्या की वजह इन महिलाओं का प्रेमी है। यहां यह भी बता दें कि मेरठ के चौधरी चरणसिंह जिला कारागार में बंद मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया है।
रूबी ने जो किया उसे सुनकर पुलिस भी गई कांप
संभल की रूबी ने जो किया उसकी दास्तां सुनकर पुलिस वाले भी बुरी तरह डर गए। संभल के चंदौसी चंदौसी की रहने वाली रूबी (30) ने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल (32) की बेरहमी से हत्या कर दी। शव को वुड ग्राइंडर से काटकर छोटे-छोटे टुकड़े किए और कुछ हिस्सों को नाले में फेंक दिया, जबकि सिर सहित अन्य अंगों को गंगा नदी में बहा दिया।
रूबी को गौरव के साथ उस हालत में देख लिाय था
हत्या की वजह 17 नवंबर की रात राहुल ने पत्नी रूबी और प्रेमी गौरव को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। गुस्से में गौरव ने लोहे की रॉड और हथौड़े से राहुल पर हमला किया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन दोनों ने ग्राइंडर मंगवाकर शव के टुकड़े किए और सबूत मिटाने की कोशिश की।यह मामला मेरठ के चर्चित ‘नीले ड्रम मर्डर केस’ से भी ज्यादा खौफनाक बताया जा रहा है, जहां मुस्कान ने पति सौरभ की लाश को ड्रम में सीमेंट से भर दिया था। संभल पुलिस ने रूबी और गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राइंडर और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।