सचिन की लोकसभा अध्यक्ष व रक्षा राज्यमंत्री से मुलाकात, सौंपा घपले घोटालों का बड़ा पुलिंदा, मुलाकात की कहीं कीमत ना चुकानी पड़ जाए कैंट अफसरों को
नई दिल्ली/मेरठ। कैंट बोर्ड के डोर टू डोर ठेके में कथित घपले व घोटाले के आरोपों के बीच श्रीराम कंपनी के कथित पार्टनर जिन्हें हटा दिया गया है, की लाेकसभा अध्यक्ष और रक्षा राज्यमंत्री से मुलाकात की कीमत क्या कैंट के डोर टू डोर ठेके के कथित घपले घोटालों में लिप्त अफसराें को, जैसा कि सुनने में आ रहा है, चुकानी पड़ सकती है। यदि वाकई ऐसा हुआ तो मेरठ कैंट बोर्ड का यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला माना जाएगा। कैंट बोर्ड के जितने भी घपले घोटालों की जांच सीबीआई कर रही है डोर टू डोर का जैसा सुनने में आ रहा है कथित घपला घोटाला सबसे बड़ा साबित होगा। संभव है कि एकाएक सीबीआई इसमें भी एक्टिवेट हो जाए। जानकारी इससे इंकार भी नहीं कर रहे हैं।
65 हजार के जूते और कीमती ट्रैक सूट के अलावा तीन करोड़ी सेटिंग करने वाला कौन
डोर टू डोर ठेके में अभी तक केवल 65 हजार के जूते और कीमती ट्रेक सूट की ही चर्चा थी, लेकिन नई दिल्ली में हुई मुलाकातों के बाद जो सुनने में आ रहा है वो विस्फोटक माना जा सकता है, क्योंकि चर्चा तो तीन करोड़ी सेटिंग की है। ऐसा कौन हो सकता है जिसने तीन करोड़ी सेटिंग करायी है। जो सुनने में आ रहा है वो यदि वाकई सच है तो इस बार कर्मचारी नहीं बल्कि अफसरों की मुसीबत तय मानी जा रही है।
सचिन गाेयल ने की मुलाकात
कैंट बोर्ड के डोर टू डोर ठेके में कथित घपले व घोटाले के आरोपों के बीच श्रीराम कंपनी के कथित पार्टनर जिन्हें हटा दिया गया है, की लोकसभा अध्यक्ष और रक्षा राज्यमंत्री से मुलाकात की कीमत क्या कैंट के डोर टू डोर ठेके के कथित घपले घोटालों में लिप्त अफसरों को, जैसा कि सुनने में आ रहा है, चुकानी पड़ सकती है। यदि वाकई ऐसा हुआ तो मेरठ कैंट बोर्ड का यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला माना जाएगा। कैंट बोर्ड के जितने भी घपले घोटालों की जांच सीबीआई कर रही है डोर टू डोर का जैसा सुनने में आ रहा है कथित घपला घोटाला सबसे बड़ा साबित होगा। संभव है कि एकाएक सीबीआई इसमें भी एक्टिवेट हो जाए। जानकारी इससे इंकार भी नहीं कर रहे हैं। इस मुलाकात की जानकारी खुद पूर्व सुपरवाइजर सचिन ने धारा न्यूज को दी।
65 हजार के जूते और कीमती ट्रैक सूट के अलावा तीन करोड़ी सेटिंग करने वाला कौन
इसमें मुश्किलें बढ़ना है तय
डोर टू डोर कूडा कलेक्शन घोटाले में कैंट बोर्ड के अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यह भी संभव है कि केंद्रीय जांच व्यूरो यानि सीबीआई जो पहले से कैंट बोर्ड के तमाम मामलो की जांच कर रही है डोर टू डोर ठेके को लेने में अफसरों को मोटी रकम बांटने दावे का स्वत: ही संज्ञान ले ले। इस बीच यह भी चर्चा है कि पोल खुल जाने के डर से कैंट बोर्ड के कुछ अफसर अब मनाने में लग गए हैं। बताया जाता है कि श्रीराम ऐजेसी का के कारिंदे को यदि नहीं मनाया जा सकता तो हो सकता है कि कई अफसरों का बोरिया बिस्तर बंध जाए। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इस कारिंदे से एक बड़े अफसर ने 65 हजार का जूता मंगाया। इसके अलावा क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए ट्रेक सूट भी मंगवाया और उसकी पेमेंट नहीं की। ये तमाम चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। बड़ा सवाल यही कि कैंट बोर्ड के किस अफसर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कारिंदे से जूते की जोड़ी व ट्रैक सूट मंगवाए थे और पैसे नहीं दिए।
आरोपों की सच्चाई के सामने आने का इंतजार
अभी तक आरोप लगाए जा रहे थे लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि नई दिल्ली में जो मुलाकातें हुई हैं उनमें शिकायतों का पुलिंदा सौंपा गया है। जब पुलिंदा सौंपा है तो शिकायतों की जांच भी फिर तय मानी जानी चाहिए। अभी तक केवल सोशल मीडिया पर ही आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन अब तक जांच और कार्रवाई की तलवार से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि कैंट बोर्ड के अफसरों ने ठेके की एवज में पैसे लिए हैं इस दावे में कितनी सच्चाई है यह कहना तो जल्दबाजी होगा। हां लेकिन इतना तय है कि यदि यह दावा वाकई सच साबित हुआ और सचिन ने नई दिल्ली में की गईं मुलाकातों में साक्ष्य थमा दिए तो फिर कई अफसरों के लिए मुसीबत तय है। सोशल मीडिया की रिपोर्ट की माने तो सचिन ने कहा जल्द ही प्रैस कांफ्रेंस कर भ्रष्ट अधिकारियों का खुलासा करेंगे। सचिन का दावा यहां तक है कि उनके पास किसको कितना गया ये सारे साक्ष्य इन रिटिन हैं उन्होंने कंपनी में पार्टनर होने की बात दोहराते हुए तमाम साक्ष्यों की बात अपनी डायरी में होने की बात कही है।