सिडनी टेस्ट शानदार खेल से जीता, सीरीज को चार एक से भी जीता, आस्ट्रेलिया के आगे टिक नहीं पा रहे थे इंग्लैंड के खिलाड़ी
नई दिल्ली/सिडनी। आस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर साबित कर दिया कि वह क्रिकेट का बादशाह है। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 4-एक से जीत ली है। एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर बुरी तरह से हरा दिया। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 160 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में इंग्लैंड की फिल्डिंग भी बिखरी हुई थी।
स्टीव स्मिथ व ट्रेविस हेड का शानदार प्रदर्शन
मैच में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार खेल दिखाया। ये दोनों खिलाड़ी मानों तय कर मैदान में उतरे थे कि मैच जीतना है। ऑस्ट्रेलिया के अपनी दूसरी पारी 342 रनों में बड़ा योगदान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का है। इंग्लैंड को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के खिलाड़ी बुरी तरह से बिखरे नजर आए। फिल्ड में लग नहीं रहा था कि इंग्लैंड की नेशनल टीम मौजूद है। आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने घातक गेंदबाजी की, जिससे इंग्लैंड की पारी जल्दी समाप्त हो गई। आस्ट्रेलिया का यह शानदार प्रदर्शन था। क्रिकेट प्रेमियों ने इस सीरीज में कई रोमांचकारी पल भी देखे।