दॉ राजा साब को मिला दर्शकों का प्यार

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

पहले ही दिन पंद्रह करोड़ी कलेक्शन, संजय दत्त के काम की तारीफ बताया लिजेंड, पैन इंडिया की दॉ राजा साब का इंतजार खत्म

नई दिल्ली/मुंबई। प्रभास की दाॅ राजा साब को दर्शको को प्यार मिला है। इस फिल्म में सबसे ज्यादा तारीफ संजय दत्त के काम की, की जा रही है। उन्हें दर्शकों ने लिजेंड बताया है। फिल्म को तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की प्री-सेल्स की थीं, जिससे मजबूत ओपनिंग की उम्मीद थी। पहले दिन ओवर ऑल लगभग ₹14.39 करोड़ नेट का कलेक्शन किया। दोपहर तक यह आंकड़ा ₹12 करोड़ के पार पहुंच चुका था, जबकि शुरुआती शोज में ही ₹8 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो गई। पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ आज 9 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज हो गई। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंची और पहले दिन अच्छी शुरुआत की।

फैंटसी हॉरर-कॉमेडी

‘द राजा साब’ एक फैंटसी हॉरर-कॉमेडी है, जिसे मारुति दासारी ने लिखा और निर्देशित किया है। प्रभास इसमें राजसी अंदाज में नजर आए हैं, जबकि संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी और रिद्धि कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण है। बजट लगभग 400 करोड़ बताया जा रहा है। संगीत थमन एस का है। रिव्यूज में प्रभास की एनर्जी और विजुअल्स की तारीफ हुई, लेकिन स्क्रिप्ट और लंबाई पर कुछ शिकायतें भी हैं। कुल मिलाकर दर्शकाे का पहले दिन भरपूर प्यार मिला है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *