ISCON- श्रीहरि का जन्मोत्सव पुष्प वर्षा

ISCON- श्रीहरि का जन्मोत्सव पुष्प वर्षा
Share

ISCON- श्रीहरि का जन्मोत्सव पुष्प वर्षा, मेरठ/इस्कॉन ने जगत के पालन हार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शानदार संगीतमय भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर रहे। इस्कॉन दिल्ली रोड के द्वारा 25 एवं 26 अगस्त को रेगिस रिजॉर्ट दिल्ली रोड बाईपास मेरठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। वृंदावन से आए विभिन्न कलाकारों ने 251 किलो सुगंधित एवं विदेशी फूलों से सजावट कराई गई । बच्चों महिलाएं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भगवान की लीला की प्रस्तुति दी। इस मौके पर अरविंद अग्रवाल, कमल ठाकुर एवं जय भगवान मित्तल के द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम तुलसी आरती, इसके उपरांत गौर आरती हुई। श्रद्धालुओं का स्वागत गोपी चंदन एवं इत्र के साथ हुआ । इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक अक्रूर प्रभु का स्वागत अतुल अग्रवाल, आशीष दशामाना के द्वारा एवं पुष्प वर्षा के साथ हुआ। अक्रूर प्रभु के द्वारा प्रस्तुत स्लाइड शो मे भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाएं की प्रस्तुति हुई एवं इंटरनेट के माध्यम से भारत ही नहीं विदेशों में भी इसका सीधा प्रसारण है हुआ। उन्होंने बताया कि श्री कृष्णा के चरणों में एक बार भी किए गए प्रणाम की तुलना दस अश्वमेघ यज्ञ करने वाले से नहीं की जा सकती क्योंकि दस अश्वमेघ यज्ञ करने वाले का पुनर्जन्म होता है और कृष्ण को प्रणाम करने वाले का पुनर्जन्म नहीं होता । कार्यक्रम अंत में नरसिंह आरती एवं फूलों की होली हुई। कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने में विश्व योग, कृष्ण बंधु ,गौरव सख्य,सत्यम स्तंद, कमल केशव, आदि का सहयोग रहा ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *