ईरानी की चेतावनी दे दुनिया दहशत में, ईरान का दावा प्रदर्शनों के पीछे CIA & MOSAD, मौतों का आंकड़ा बहुत बड़ा
नई दिल्ली/तेहरान। ईरान ने अमेरिका और इजराइल को सीधे हमले की चेतावनी दी है। ईरान की इस वार्निंग के बाद यूएस आर्मी हाईअलर्ट पर है। पेंटागन में यूएस फोर्स के अफसरों की हाईलेबल मिटिंग की सूचना है। इसी तर्ज पर इजराइल भी हमले की स्थिति से निटपने के इंतजामों में लगा है। दुनिया के तमाम देशों में खासतौर से मुस्लिम मुमालिकों में दहशत का माहौल है। इसकी वजह ईरान यदि अमरिका या इजराइल को निशाना बनाता है तो उत्तर दिया जाएगा वो तीसरे विश्व युद्ध का आगाज होगा। मौके की नजाकत देखते हुए रूस और चीन तथा उत्तर कोरिया जैसे देश ईरान के सर्वोच्च नेता के संपर्क में है। दुनिया का मानना है कि अब जो कुछ भी होगा उसके बाद इंसानी नस्ल की सूरत ही बदल जाएगी, क्योंकि आशंका जतायी जा रही है कि यदि थर्ड वर्ल्ड वार होती है तो निश्चित रूप से एटम बम और बमों के बाप का यूज वार में किया जाएगा।
CIA & MOSAD
ईरान के धार्मिक नेता आयतुल्ला खोमनी और संसद के प्रमुख का मानना है कि जो भी ईरान में हो रहा है उसके पीछे CIA & MOSAD के ऐजेंट हैं। हालांकि ईरानी आर्मी उनकी पहचान में लगी है, जो हत्थे चढ़ रहा है उसको सीधे गोली मारी जा रही है। प्रदर्शनकारियों को फांसी पर लटकाने देने की चेतावनी दी गयी है। वहीं दूसरी ओर सबसे ताजा जो अपडेट है वो यह कि ईरान के जो प्रदर्शनकारी अमरिकी मदद के भरोसे ईरानी सरकार की फोर्स से भिड़ रहे थे, वो अब ईरानी की अमेरिका को दी गयी मिसाइल हमले की धमकी के बाद डोनाल्ड ट्रंप के तेवर ढीले पड़ जाने के बाद हताश नजर आ रहे हैं। वो अब कह रहे हैं कि अमेरिका इसी तरह से एन माैके पर साथ छोड़ता है उसने पहले अफगानियों और फिर यूक्रेनियों के साथ ऐसा ही किया। इन्हें जंग में झोंक कर मदद की बजाए हाथ खड़े कर दिए। ऐसा ही अब उसने ईरान के प्रदर्शनकारियों के साथ किया है।
काफी बड़ा मौत का आंकड़ा
ईरान में प्रदर्शन के दौरान फोर्स के हाथों मरने वालों का आंकड़ा काफी बड़ा बताया जा रहा है। मानवाधिकार संगठनों (जैसे Human Rights Activists News Agency) के अनुसार अब तक 116 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 2600+ गिरफ्तार कर जेलों में ठूंस दिए गए हैं। इनके बाहर आने की उम्मीद परिवार ने छोड़ दी है। ईरान के प्रीम लीडर और संसद स्पीकर पहले ही सख्त लहजे में चेतावनी दे चुके हैं कि अमेरिका ने हमला किया तो अमेरिकी सैनिक और इज़राइल पर ईरानी मिसाइलों की बारिश होगी। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की धमकी दी है। ट्रंप प्रशासन अब सैन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है। इज़राइल भी हाई अलर्ट पर है। अमेरिका और उसके मित्र देशों में ईरानी प्रदर्शनकारियों को सपोर्ट करने की मांग का दायरा तेजी से बढ़ रहा है।