अंडर 19 टीम के कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, आधा दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी हैं Team India के फ्यूचर स्टार, आसान नहीं होगा इन्हें ड्रॉप करना
नई दिल्ली। अंडर 19 की वर्तमान टीम में करीब आधा दर्जन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें विशेषज्ञ Team India का भविष्य का खिलाड़ी मानकर चल रही है। इन प्लेयर्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। इनको ड्रॉप करना अब मैनजमेंट के लिए भी आसान नहीं होगा। केवल Team India ही नहीं इन खिलाड़ियों पर कई विदेशी क्रिकेट बोर्ड की भी नजर है। यदि इनमें से कोई भी खिलाड़ी विदेशी क्रिकेट बोर्ड के लिए भविष्य में Team India के खिलाफ खेलता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
ICC U19 विश्व कप 2026 के STAR
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में ICC U19 विश्व कप 2026 चल रहा है, और इस टीम से कई खिलाड़ी सीनियर टीम इंडिया में जल्दी मौका पाने के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। यह स्क्वाड बैटिंग पावर, ऑलराउंडर और बोलिंग वैरायटी से भरा हुआ है, जहां कई खिलाड़ी पहले से ही IPL, रणजी ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ चुके हैं। ऐसे तमाम खिलाड़ी हैं जिन पर Team India मैनेजमेंट की नजर निश्चित रूप से टिकी होगी। वैसे तो सभी प्लेयर्स शानदार हैं, लेकिन जिन्हें खास भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा है वो कुछ खास हैं।
इन्होंने किया खुद को साबित
वैभव सूर्यवंशी पहले से ही IPL में रिकॉर्ड तोड़ चुका है (35-बॉल सेंचुरी जैसी उपलब्धियां)। U19 में उसने तेज स्कोरिंग की है – जैसे स्कॉटलैंड के खिलाफ वार्म-अप में 96 ऑफ 50, साउथ अफ्रीका U19 के खिलाफ 127 ऑफ 74। वह युवा ODI में विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के करीब है। उम्मीद की जा रही है कि विश्व कप खेलने पर वह सबसे पहले सीनियर टीम में आ सकता है। आयुष महात्रे IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुका है (240 रन, SR 188+)। घरेलू क्रिकेट में मजबूत प्रदर्शन, रणजी और विजय हजारे में अच्छे स्कोर। कप्तानी स्किल्स और अनुभव उसे लंबे समय तक सीनियर टीम का हिस्सा बना सकते हैं।विहान मल्होत्रा U19 एशिया कप में मैच-विनिंग 61*, इंग्लैंड टूर पर अच्छे स्कोर। RCB ने IPL 2026 के लिए खरीदा है। लीडरशिप और बैलेंस्ड स्किल्स से भविष्य उज्ज्वल। इनके अलावा भी तमाम नाम हैं, लेकिन उन्हें अभी खुद को साबित करना है।