
प्रयागराज में संगठन का चिंतन दिवस, प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार का नेतृत्व, ट्रेन पर किया कब्जा, राजकुमार बोले बाबा टिकैत के वक्त से जाते हैं ऐसे ही
मेरठ। संगम एक्सप्रेस में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी का कब्जा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन चिंतन दिवस के लिए रवाना हुए। उससे पहले वह मेरठ सिटी स्टेशन पर इकट्ठा हुए और वहां पर इकट्ठा होने के बाद भारी संख्या में प्रयागराज के लिए सिटी स्टेशन से संगम एक्सप्रेस में अपना कब्जा कर लिया। इससे यात्रियों को परेशानी भी हुई। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन नेताओं वी रेलवे प्रशासन में तीखी झड़पें हुई। राजकुमार ने आरपीएफ अधिकारियों से बात की और उन्हें समझाया कि भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के जमाने से प्रयागराज जाते हैं क्या एक दिन किसानों के नाम रेलवे नहीं हो सकती। काफी देर तक स्टेशन पर हंगामी हालात बने रहे। बड़ी मुश्किल के बाद किसान माने ।
माघ मेले में चिंतन दिवस की रवायत
भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार चौधरी वह जिला सचिव अंकित दांगी लौकेश शिवाजने कहा कि प्रयागराज में माघ मेले के अवसर पर राष्ट्रीय चिंतन दिवस मनाया जाता है यह चिंतन दिवस बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के जमाने से बनता है उन्होंने कहा कि इसमें देश किसान आते हैं उन्होंने कहा कि इसमें संगठन एवं किसानों के समस्याओं पर चर्चा होती है उन्होंने कहा बताया कि प्रयागराज में चिंतन दिवस को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर लोकेश, शिवाजी गुर्जर, प्रशांत सकोटी, महकर सिंह दौराला, रविंद्र सिंह धोरालिया, अजय मलिक, उज्जवल उजवल, मिंटू, दिपक घोपला के अलावा हजारों किसान भी मौजूद रहे।