JEE Main 2026 एडमिट कार्ड जारी

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

17 जनवरी को कर दिए गए जारी, अभ्यार्थी कर सकते हैं साइट पर जाकर डाउन लोड, हैवी ट्रैफिक की वजह से सर्वर चल रहा है स्लो

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 सत्र-1 के अभ्यर्थियों के लिए आज 17 जनवरी 2026 को जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा इंजीनियरिंग में लाखों अभ्यार्थी शामिल होंगे। एडमिट कार्ड में एग्जाम डेट, सेंटर और जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

घबराए नहीं यदि सवर डॉउन है

यदि साइट का सर्ववर हैवी ट्रैफिक की वजह से यदि डॉउन हो गय है या फिर एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक काम नहीं कर रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं। आप वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरे लिंक के जरिए लॉगिन करें इसमें देरी ना करें। इसके लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड की जरूरी है। लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

एडमिट कार्ड नहीं तो एंट्री नहीं

यदि एडमिट कार्ड नहीं होगा तो एक्जाम सेंटर में एंट्री भी नहीं मिलेगी। इसलिए यह बेहद जरूरी होता है। इसको संभाल कर रखें। एडमिट कार्ड में अभ्यार्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तारीख और समय जैसी अहम जानकारियां दर्ज रहती हैं। एक्जाम के रोज एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो पहचान पत्र ले जाना ना भूलें।

परिणाम 20 अप्रैल तक संभव

जेईई मेन परीक्षा हर साल दो सत्रों में कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाती है. पहला सत्र जनवरी में और दूसरा सत्र अप्रैल में होता है। सत्र-1 का रिजल्ट 12 फरवरी 2026 तक जारी होने की संभावना है। वहीं, जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा 1 से 10 अप्रैल 2026 के बीच होगी, जिसका परिणाम 20 अप्रैल 2026 तक घोषित किया जाना संभव है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *