यूनियन समीक्षा पंचायत भोला झाल पर, भारतीय किसान यूनियन मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में मेरठ तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी के संयोजन में सुरेंद्र धधरा की अध्यक्षता में एक संगठन समीक्षा पंचायत भोला झाल पर आयोजित हुई जिसमे संगठन सदस्यता बढ़ाने , संगठन की ग्राम वार समीक्षा , पुरानी समस्याओं पर गहनता से विचार विमर्श एवम नई समस्याओं पर चर्चा की गई पांच अक्टूबर लखनऊ पंचायत हेतु भी तैयारी की रणनीति तैयार की गई जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी संगठन जिम्मेदारों से आगामी संघर्ष हेतु तैयार रहने एवम एकजुट रहने का आव्हान किया जिसपर सभी ने एकसुर होकर संघर्ष करने एवम संगठन बढ़ाने का निर्णय लिया । इस दौरान सदर तहसील के नायब तहसीलदार सोहनपाल सिंह, सर्किल अभियंता विद्युत, एवम अधिशाषी अभियन्ता मोदीपुरम एवम उपखंड अधिकारी, थाना अध्यक्ष जानी भी पहुंचे और उन्हें किसान समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया गया जल्द निस्तारण की मांग करते हुए समाधान की मांग जिसमे प्रमुख समस्या किनोनी भुगतान, लेखापाल एवम जेई विद्युत के ग्राम वार कैंप, जर्जर तार, तालाब सफाई , आदि मांगो को उठाया गया इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, बाबा विजयपाल घोपला, मोनू टिकरी, अनूप यादव, सुरेंद्र, सोनू, मेजर चिंदोड़ी, भोपाल, बबलू , हैप्पी, विनय, हरेंद्र , रामकुमार, केपी, उत्तम , परमोद, आदि मौजूद रहे