चारों तरह लाशें और चीख पुकार

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

पचास से ज्यादा की मौत, स्पेन ट्रेन हादसे में करीब 150 जख्मी, खराब फिश प्लेट से गुजर रही थीं ट्रेन, आमने सामने की टक्कर

नई दिल्ली/स्पेन। स्पेन में ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक पचास की मौत हो चुकी और करीब 150 नाजुक जख्मी हैं। ट्रेन एक्सीडेंट की खबर भी आला अफसरों को देरी से मिली जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य में लेट हुआ। यदि वक्त रहते बचाव कार्य शुरू हो जाता तो शायद कुछ जिंदगियां बचायी जा सकती थीं। यह ट्रेन एक्सीडेंट स्पेन के भयंकर ट्रेन एक्सीडेंट में शुमार किया गया है।

दर्दनाक हादसा

तेज रफ्तार पटरी से उतरी एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतरी और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। साइट पर रेल की जांच कर रहे टेक्नीशियन ने रेल के सेक्शन के बीच के जोड़- जिसे फिशप्लेट कहा जाता है- पर कुछ घिसाव देखा। उन्होंने बताया कि इससे पता चलता है कि यह खराबी कुछ समय से थी। उन्होंने पाया कि खराब जॉइंट की वजह से रेल सेक्शन के बीच एक गैप बन गया था, जो ट्रेनों के ट्रैक पर चलने के साथ-साथ चौड़ा होता गया। यह 2013 के बाद देश में हुई सबसे भीषण रेल दुर्घटना है। मामले की जांचकर्ताओं को पटरियों पर टूटा हुआ जोड़ मिला है।

दो सौ किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार

जिन ट्रेनों के बीच यह भिड़त हुई है वो दोनों ही दो सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पटरी पर दौड़ रही थीं। इनमें करीब चार सौ लोग सवार थे। जो लोग सवार थे उनके लिए यह जर्नी मौत की जर्नी बन गयी। सप्ताहांत के बाद मैड्रिड आने-जाने वाले स्पेनिश नागरिक थे। इर्यो ट्रेन मलागा से मैड्रिड जा रही थी। दूसरी ट्रेन हुएलवा की ओर जा रही थी।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *