कहीं आपका ना बन जाए ऐसा वीडियो

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

“19 मिनट 34 सेकंड” वाला वीडियो एक बड़ा रहस्य और हंगामा, MMS बताकर करोड़ों ने किया शेयर, ट्रेंड, स्कैम और डीपफेक का मामला निकला।

नई दिल्ली। दुनिया भर में शर्मसार कर देने वाला वो “19 मिनट 34 सेकंड” का वीडियो सामने आने के बाद अब बेहद सावधान रहने की जरूरत है। खासतौर उन महिलाओं को जिनकी सोशल लाइफ का दायरा काफी बड़ा है या जो सेलिब्रिटी हैं। हालांकि अच्छी बात यह रही कि “19 मिनट 34 सेकंड” का वो वीडिया जांच के बाद डीप फैक निकला और जिसकी यह करतूत थी उसका पुलिस ने दबाेच भी लिया।

पिछले साल लाॅस्ट में

“19 मिनट 34 सेकंड” का वो वीडियो पिछले साल लॉस्ट में सोशल साइटों पर वायरल किया गया था। उसके वायरल होते ही देश ही नहीं पूरी दुनिया में हंगामा बरपा हो गया था। कुछ लोग पहले इसको MMS, लीक प्राइवेट क्लिप या इंटीमेट वीडियो बताकर शेयर कर रहे थे, लेकिन साइब्रर क्राइम की टीमों की जब पूरी फौज इसकी जांच में उतार दी गयी तो राहत की बात यह रही कियह एक बड़ा ट्रेंड, स्कैम और डीपफेक का मामला निकला।

भारतीय सोशल मीडिया पर नवंबर-दिसंबर 2025 से लेकर जनवरी 2026 तक “19 मिनट 34 सेकंड” वाला वीडियो एक बड़ा रहस्य और हंगामा बन गया। लोग इसे MMS, लीक प्राइवेट क्लिप या इंटीमेट वीडियो बताकर शेयर कर रहे थे, लेकिन असलियत में यह एक बड़ा ट्रेंड, स्कैम और डीपफेक का मामला निकला।Payal Gaming के नाम पर यह तेजी से वायरल हुआ और ट्रेंड भी करने लगा। लेकिन ऐसा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। अब अब नए ट्रेंड जैसे “Sir Sir Please”, “Umair 7:11” आदि उभर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर फेक/स्कैम ही निकल रहे हैं।

कपल का बताया जा रहा था

“19 मिनट 34 सेकंड” जिस वीडिया ने हंगामा बरपाया सोशल साइट पर शैतानी करने वाले उसको पहले कपल का बता रहे थे। कुछ इसको वायरल करते हुए बता रहे थे कि इन्फ्लुएंसर Sofik SK और Sonali, कुछ जगह Payal Gaming) का प्राइवेट वीडियो है। लोग उत्सुकता में लिंक क्लिक कर रहे थे। महाराष्ट्र साइबर सेल ने वीडियो बनाने वाले अभिषेक जाधव को गिरफ्तार किया। उसने कबूल किया कि यह AI डीपफेक था और माफी मांगी। साइबर टीम ने लोगों को सख्त सलाह दी है कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें—यह आपका डेटा और पैसे दोनों छीन सकता है, लेकिन उससे भी बड़ा इस प्रकार के वीडियाे आपका सुख चैन छिन सकते हैं।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *