विहिप की प्रांतीय बैठक

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद, यूपी दिवस के गौरव शाली इतिहास की दी जानकारी, आजादी के आंदोलन में मुसलमानों की भूमिका नकारी

नई दिल्ली/गाजियाबाद। महानगर के दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत की दो दिवसीय प्रांत बैठक प्रारम्भ हुई। प्रांत बैठक में जीवन ऋषि महाराज, संयुक्त महामंत्री डॉक्टर सुरेंद्र जैन ,दिनेश उपाध्याय केंद्रीय मंत्री, मुकेश विनायक खांडेकर क्षेत्र संगठन मंत्री, सुशील जैन प्रांत अध्यक्ष, राजकुमार डूंगर प्रांत मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

गौरवशाली इतिहास बताया

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संयुक्त महामंत्री विश्व हिंदू परिषद डॉक्टर सुरेंद्र जैन ने कहा 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रदेश का नाम बदलकर कर उत्तर प्रदेश किया गया,ये वही उत्तर प्रदेश है जिसका भारत वर्ष के इतिहास में अनादि काल से महत्वपूर्ण योगदान रहा है,भारत का इतिहास उत्तर प्रदेश के बिना अधूरा है ,इस प्रदेश के तीर्थ स्थल,नदिया एवं पोराणिंक स्थलों से मिलकर ही देश का गौरवशाली इतिहास बनता है ।
1946 में मुस्लिम लीग को प्रतिनिधि मानकर 90 % मुसलमानों ने मुस्लिम लीग को वोट देकर पाकिस्तान की नीव रखने में अपना सहयोग दिया जिसमे देवबंद, बरेली और अलीगढ़ के मुसलमानों का खुला समर्थन था। मेवात में तबलीगी जमात और जेहाद का समर्थन करने वाले लोग भी उत्तर प्रदेश से गए हैं ।देश में झूठा प्रचार किया गया मुसलमानों का आजादी की लड़ाई में योगदान है लेकिन वास्तविकता ये है कि मुस्लिमों ने सिर्फ हिंदुओं के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी।

मेरठ प्रांत का किया उल्लेख

आजादी के समय रामलला के विग्रह के प्रकट होने पर मौका था सोमनाथ की तरह अयोध्या में भी रामजी का भव्य मंदिर बनाया जाए।राम मंदिर के पक्ष में 9 मुसलमानों ने मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा की जन्मभूमि हिंदुओं को देकर इस विषय को समाप्त कर दिया जाए,जिसके जवाब में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने जिला अधिकारी को टेलीग्राम कर कहा बाबरी मस्जिद को सरकारी खर्चे पर बनवाया जाए। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन इसी मेरठ प्रांत से शुरू हुआ जिसमे जो बाद में विश्व का आज तक का सबसे बड़ा आंदोलन बन गया जिसमे करोड़ो लोगो ने सहभागिता की। ।पूरे विश्व में 500 वर्षों की समस्या का समाधान कहीं भी नहीं हुआ।विश्व हिंदू परिषद ने जो भी कार्य हाथ में लिया उसे अंतिम परिणाम तक लाकर ही छोड़ा है कुछ का समाधान हो गया कुछ का भविष्य में हो जाएगा। आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हिंदू स्वयं को हिंदू कहने में गर्व करने लगा है इस बार माघ मेले में रिकॉर्ड साढ़े तीन करोड़ लोगो ने गंगा स्नान किया।पहले जो हिंदू नव वर्ष पर पिकनिक मनाने जाता था आज वो धार्मिक स्थानों पर जाकर स्वयं को भगवान के साथ जोड़ रहा है। हिंदू धर्म के प्रति पूरे विश्व की आस्था बढ़ रही है क्योंकि हिंदू दर्शन चिंतन से विश्व का कल्याण संभव है। जब हम हीनता से निकल कर पराक्रम के भाव को स्वीकार करते हैं तो देश और धर्म दोनों का कल्याण होता है। डॉक्टर जैन ने आगे कहा जिस प्रकार राजस्थान में राजस्थान अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू हुआ है उसी प्रकार पूरे देश में भी इस क़ानून को लागू करना चाहिए। आर्टिकल 29-30 को पूरे देश में सभी धर्मों के लिए समान रूप से लागू कर अल्पसंख्यकों की परिभाषा पर पुनः विचार होना चाहिए। देश में सार्वजनिक कार्यक्रम में वंदेमातम का गायन अनिवार्य रूप से होना चाहिए।।

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रांत संगठन मंत्री अरुण पाञ्चजन्य,क्षेत्र संयोजक बजरंग दल अनुज वालिया ,क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख यशपाल उपस्थित रहे

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *