
कैंट विधायक अमित अग्रवाल पहुंचे कैंपों में, लोगों की परेशानियों को सुना, जिनकी वोट छूटी उनकी मदद को भरवाए फार्म
मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ऐसे मतदाताओं की मदद को खुद ही सदर तहसील और सिंचाई विभाग में चुनाव आयोग के द्वारा लगवाए गए कैंपों में पहुंचे और जिन लोगों का वोट किसी भी कारण से कट गया है और वो दोबारा से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना चाहते हैं, उनकी मदद को पहुंच गए। उन्होंने लोगों से उनकी समस्या पूछी और यह भी जाना कि किस वजह से वोटर लिस्ट में नाम नहीं आ पाया और अब उनको वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने में क्या परेशानी आ रही है। अमित अग्रवाल ने खुद उनके फार्म भी भरे और वोटर लिस्ट की जांच भी की।
अमित अग्रवाल की वजह से हो सका मुमकिन
कैंट विधायक अमित अग्रवाल की वजह से तमाम लोगों की जो बड़ी संख्या में कैंपों में पहुंचे थे, उनकी समस्या का समाधान हो सका। दरअसल में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का प्रगाढ पुनरीक्षण 2026( No Mapping) वाले मतदाताओं को नोटिस हेतु मेरठ कैंट विधानसभा के सदर तहसील एवं पल्लवपुरम स्थित सिंचाई विभाग में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए गए कैंपों में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने उपस्थित होकर वोट बनने में आ रही कठिनाइयों को सुना और मदद की।