त्रिनिदाद और टोबैगो उच्चायुक्त IIMT में

त्रिनिदाद और टोबैगो उच्चायुक्त IIMT में
Share

त्रिनिदाद और टोबैगो उच्चायुक्त IIMT में, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में पहुंचे त्रिनिदाद और टोबैगो के उच्चायुक्त डॉ रोजर गोपाल ने छात्रों के साथ बेहद खुले दिल से बात की। हिंदी में नमस्ते के अभिवादन से लेकर जय श्री राम के जयकारों के साथ उन्होंने छात्रों को गर्मजोशी के साथ खुद से जोड़ लिया। 1865 में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों से त्रिनिदाद और टोबैगो जैसे समुद्री द्वीपों को बसाने के लिए गए अपने पूर्वजों के संघर्ष की दास्तान साझा करते हुए उन्होंने छात्रों को कड़े परिश्रम का मंत्र दिया। उच्चायुक्त डॉ रोजर गोपाल का विश्वविद्याय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता और प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने स्वागत किया। सेमिनार हॉल में प्रति कुलपति डॉ एससी पांडे ने त्रिनिदाद की समृद्ध प्राकृतिक संपदा का परिचय भी दिया। उच्चायुक्त ने कुछ ही देर में छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लता मंगेशकर, किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के साथ अपनी और अपने पिता की मुलाकातों का जिक्र करते हुए उच्चायुक्त डॉ गोपाल ने हिंदी में लता मंगेशकर का गाना ‘जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा’ छात्रों को सुनाया।  उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो में प्राकृतिक संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाता है। ईको टूरिज्म का केंद्र होने के साथ उनके देश में सरंक्षित क्षेत्रों का खास ख्याल रखा जाता है।  प्रति कुलपति डॉ सतीश बंसल ने त्रिनिदाद के उच्चायुक्त डॉ रोजर गोपाल का आभार जताते हुए दोनों देशों के बीच शिक्षा को लेकर आपसी सहमति बनाने पर जोर दिया। साथ डॉ गोपाल ने दोबारा विश्व विद्यालय में आने की इच्छा भी प्रकट की। उच्चायोग से सवाल पूछने वाले सभी छात्रों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एकता शर्मा ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईआईएमटी रेडियो की डायरेक्टर डॉ सुगन्धा श्रोत्रिय, डायरेक्टर एडमिन डा0 संदीप कुमार, चीफ प्रॉक्टर डॉ एएस चौहान का योगदान रहा। डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ सुभाष चंद्र थलेड़ी सहित विभिन्न संकायों के डीन, फैकल्टी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *