एस्वाबाओ ने दिखाया मैदान में कलात्मक खेल, चौतीस वे मिनट में दाग दिया गोल, अब उन्होंने चेल्सी को दिलायी बढ़त
नई दिल्ली/सेल्हर्स्ट पार्क। चेल्सी फैंस एस्टेवाओ विलियन के जादू से बेहद खुश हैं। वो एस्टेवाओ के खेल के बाद अब जश्न मना रहे हैं। प्रीमियर लीग के सीजन के मैच डे 23 में रविवार, 25 जनवरी 2026 को सेल्हर्स्ट पार्क में खेले गए मुकाबले में चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को 3-1 से हराकर तीन अंक हासिल किए। नए हेड कोच लियाम रोसेनियर के नेतृत्व में चेल्सी ने लगातार दूसरी प्रीमियर लीग जीत दर्ज की, जिससे वे टॉप-4 में वापस लौट आए हैं। इसमें बड़ा काम एस्टेवाओ विलियन ने किया है। उन्होंने ही चेल्सी को बढ़त दिलाने का काम किया।
ये रहा मैच में उतार चढ़ाव
इस मैच के 34वें मिनट में एस्टेवाओ विलियन ने शानदार देख दिखाते हुए चेल्सी को बढ़त दिलाई। पैलेस के जयदी कैनवोट की गलत बैक-पास पर एस्टेवाओ ने स्पीड का फायदा उठाया और हेंडरसन को छकाते हुए कमाल का गोल किया। इस गोल के साथ ही दर्शक खुशी से झूम उठे, लेकिन अभी एस्टेवाओ विलियम ने कलात्मक खेल दिखते हुए 50वें मिनट फिर कमाल दिखाया, उन्होंने जोआओ पेड्रो को पास दिया, जिन्होंने व्हार्टन को चकमा देकर दूसरा गोल दागा — 0-2 यह बेहद शानदार था। लेकिन 64वें मिनट — VAR चेक के बाद पेनल्टी मिली (कैनवोट का हैंडबॉल), एंजो फर्नांडीज ने पेनल्टी को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। सबसे बड़ा उल्टफेर तब हुआ जब 72वें मिनट — पैलेस के एडम व्हार्टन को दो पीले कार्ड (6 मिनट के अंदर) मिलने पर रेड कार्ड, टीम 10 खिलाड़ियों पर सिमट गई। इसके बाद 88वें मिनट — पैलेस ने कंसोलेशन गोल किया — क्रिस रिचर्ड्स ने कॉर्नर से हेडर पर गोल दागा — 1-3। इस मैच में 18 साल के ब्राजीलियाई वंडरकिड एस्टेवाओ ने मैच में धमाल मचाया औ 1 गोल, 1 असिस्ट, और लगातार खतरा पैदा किया। कोल पामर की चोट के बाद उन्हें मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
अन्य अपडेट
अगले मैच की यदि बात करें तो क्रिस्टल पैलेस: नॉटिंघम फॉरेस्ट के खिलाफ (1 फरवरी) होगा। हालांकि चेल्सी: चैंपियंस लीग में नेपोली के खिलाफ मिडवीक, फिर वेस्ट हैम होम (31 जनवरी) होना है। आज के मैच में चेल्सी ने क्लिनिकल फुटबॉल खेला, जबकि पैलेस की शुरुआती कोशिशें (मटेटा का मिस्ड वन-ऑन-वन) बेकार गईं। पैलेस अब 10 गेम्स से बिना जीत के चल रहे हैं और 13वें से 15वें स्थान पर खिसक गए हैं। वे रेलिगेशन जोन से 8 अंक ऊपर हैं, लेकिन संकट गहरा रहा है।