

दीपांकर महाराज ने किया संबोधित, बोले हिन्दू होने पर करे गर्व, संघ की सौ साल की यात्रा का रूपेश कुमार ने किया वर्णन
मेरठ। बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर ,डी ब्लॉक ,शास्त्री नगर में आयोजित ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ गौरव और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सामने मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
मुख्य अतिथि स्वामी दीपंकर महाराज ने सनातन धर्म की विशेषता ,हिंदुत्व की विशेषताओं और हिंदू समाज को एकजुट करने का बहुत ही सुंदर संदेश दिया । अपने वक्तव्य में स्वामी दीपंकर ने कहा कि हमें अपने हिंदू होने पर गर्व होना चाहिए । उनके वक्तव्य का मुख्य आकर्षण यह पंक्तियां रही की जिसमें तमाम नदियां मिले वह सिंधु हैं हमें खुद पर गर्व है कि हिंदू है हम । मुख्य वक्ता रूपेश कुमार अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संघ की 100 वर्ष की यात्रा व पंच परिवर्तन का वह हिंदू की परिभाषा का बहुत ही सुंदर वर्णन सभी श्रोतागणो के सम्मुख प्रस्तुत किया ।
इस्कॉन के ईश्वर मुकुंद दास रहे मौजूद
इस्कॉन के ईश्वर मुकुंद दास द्वारा कुटुंब प्रबोधन पर एक बहुत ही सुंदर वक्तव्य प्रस्तुत किया गया । प्रेरणादायक वक्तव्य को श्रोताओं ने अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना। सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे शिवांगी संगीत महाविद्यालय द्वारा शिव स्तुति पर नृत्य, मुक्ताकाश नाट्य संस्थान द्वारा वंदे मातरम गीत के डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण होने पर एक सुंदर नाट्य प्रस्तुति, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां करी । की धूम सम्मेलन का विशेष आकर्षण यहाँ प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस्कॉन मेरठ द्वारा सुंदर भजन कीर्तन किया गया । स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन, देश भक्ति गीत और सामूहिक गान जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता और विशिष्ट अतिथि व सभी प्रतिभागी संस्थाओं को स्मृति चिह्न और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवकों, विद्यालय परिसर और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनीत कौशल, महानगर प्रचारक अनिकेत, महानगर कार्यवाह डॉक्टर मुकेश, विभाग कार्यवाह अवनीश, शहर क्षेत्र संचालक नरेंद्र कुमार तनेजा, संगीता मक्कड़, सतीश गर्ग, संजीव रस्तोगी, संजय जैन व समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति व समाजसेवी उपस्थित रहे ।