सीएम योगी का अखिलेश पर बड़ा प्रहार, अखिलेश यादव ने देर नहीं की पलटवार में, साल 2027 के चुनावी महायुद्ध के एलान से पहले ही यलगार
नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी के सीएम ने गणतंत्र दिवस के माैके पर नेता विपक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा तो अखिलेश ने भी सीएम योगी पर जबावी हमले में देरी नहीं लगायी। यूपी में साल 2027 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के महासंग्राम के एलान से पहले यूपी में भाजपा और विपक्ष में यलगार नजर आ रहा है।
“दोपहर में उठने वाले बबुआ” कहकर अखिलेश को लताड़ा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ में ध्वजारोहण किया और छात्रवृत्ति वितरण समारोह में जमकर गरजे। सीएम योगी ने बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला और कहा – “कुछ लोग तो दोपहर में उठते हैं, उन्हें शिक्षा की क्या समझ होगी? जो सुबह उठकर मेहनत करते हैं, वही प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं!”
पिछली सरकारों ने बर्बाद की शिक्षा व्यवस्था
योगी ने आगे कहा कि पहले की सरकारों में शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो गई थी, लेकिन अब डबल इंजन की भाजपा सरकार में गरीब बच्चों को लाखों रुपए की स्कॉलरशिप मिल रही है। “संविधान का अपमान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान करते हैं”, योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी अब संविधान की मूल भावना के साथ विकसित उत्तर प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इससे पहले सीएम योगी ने विधानभवन के सामने भव्य परेड की सलामी ली और गणतंत्र दिवस परेड में शामिल कलाकारों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। योगी ने आत्मनिर्भर भारत और मजबूत राष्ट्र के लिए सभी को प्रेरित किया।
अखिलेश का पलटवार
अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा – “जो खुद मठ में बैठे हैं, वे दूसरों को सुबह उठने की सलाह दे रहे हैं!” लेकिन जनता जानती है कि असली काम कौन कर रहा है! इस पलटवार से इतना तो साबित हो गया है कि यूपी में आने वाले दिन बड़े राजनीतिक भूचाल का संकेत दे रहे हैं। चुनाव का एलान होते होते यूपी में राजनीतिक महासंग्राम छिड़ चुका होगा।