हरबीर पाल का सम्मान

kabir Sharma
6 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

पाल समाज की ओर से दिया गया सम्मान, कई बड़े भाजपाई रहे मौजूद, हरबीर पाल ने जताया सम्मान पर आभार

मेरठ। अखिल भारतीय पाल महासभा एवं युवा पाल महासभा ने हरवीर पाल को भारतीय जनता पार्टी जिला मेरठ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका सम्मान समारोह कार्यक्रम अंकुर गार्डन छोटा हसनपुर गढ़ रोड पर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेरठ हापुर लोकसभा के सांसद अरुण गोविल एवं जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से विधायक श्रीमती मिथलेश पाल रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पाल महासभा के अध्यक्ष सत्य प्रकाश पाल ने की एवं संचालन रुपेश पाल ने किया।

ये रहे मंचासीन

मंच पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी में जिला उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पाल पूर्व जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा श्री बॉबी पाल अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय सचिव श्री कृपाल सिंह पाल एवं युवा पाल महासभा के अध्यक्ष श्री दीपक पाल उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में पाल समाज की ओर से हरवीर पाल को एक स्कॉर्पियो गाड़ी उपहार स्वरूप दी गई तथा उनको राजनीति के क्षेत्र में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण गोविल ने अपने उद्बोधन में कहा गया कि हरवीर पाल भारतीय जनता पार्टी में जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता है। ऐसे कार्यकर्ताओं के बल पर ही राजनीतिक दल आगे बढ़ते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने हरवीर पाल जी की मेहनत को देखते हुए जिला अध्यक्ष बनाकर उनको सम्मान दिया है। हरवीर पाल की मेहनत उनको राजनीति के क्षेत्र में और आगे लेकर जाएगी। इसके अतिरिक्त सांसद अरुण गोविल ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल में यदि कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करते हैं तो उस राजनीतिक दल को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा जमीनी कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी है तथा उनको आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मिथलेश पाल विधायक मीरापुर विधानसभा के पति अमरनाथ पाल ने कहा कि हरवीर पाल ने भाजपा में अपना पूरा जीवन लगाया है वह इस पद के हकदार थे तथा आगे भी भारतीय जनता पार्टी उनको आगे बढ़ने का कार्य करेगी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश पाल ने कहा की हरवीर पाल भारतीय जनता पार्टी में बहुत लंबे समय से कार्य कर रहे हैं पार्टी ने उन्हें समय-समय पर सम्मानित पदों पर बिठाया है आगे भी पार्टी पाल समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। श्री बॉबी पाल जी पूर्व अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि पाल समाज 100% भारतीय जनता पार्टी को वोट करता है और भारतीय जनता पार्टी ही ऐसा राजनीतिक दल है जो पिछड़ों दलितों, शोषितों और वंचितों को राजनीति की मुख्य धारा में लेकर आ सकती है उन्होंने समाज से आवाहन किया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा हरबीर पाल जी को जिला अध्यक्ष बनाकर जो सम्मान दिया है समाज भी समय आने पर उसका ऋण चुकाएगा। हरपाल ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पाल समाज द्वारा उनके सम्मान समारोह का आयोजन करने के लिए समाज का आभार व्यक्त किया गया तथा सदैव समाज एवं अपने राजनीतिक पार्टी में पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने का वादा किया।

ये रहे मौजूद

ये रहे मौजूद कार्यक्रम में हरवीर पाल के सम्मान समाहरोह में मुख्य रूप से उमाशंकर पाल, महेंद्र पाल जैनपुर, सुभाष पाल मालियाना, मनोज पाल मुल्तान नगर, बॉबी पाल, तपेश पाल, राजेंद्र पाल, धर्मेंद्र पाल, गुलशन पाल, मुकेश पाल, मुकेश डेरी वाले, कृपाल सिंह पाल, ओमेंद्र पाल, मोनू पाल रिठानी, मुकेश पाल कौल वाले, चमन सिंह पाल, दीपक पाल खड़ौली, निरंजन पाल पत्रकार, कमल पाल, अरुण पाल किनापुर जितेंद्र पाल किनापुर, प्रदीप पाल बटजेवरा, सुधीर पाल, मोहन पाल शिव शक्ति विहार, कुंवरपाल किनापुर, विजयपाल किनापुर, मुकेश प्रधान भदौली वाले, अमित पाल पांडव नगर, पंकज पाल, प्रदीप पाल सैनी वाले, जयप्रकाश पाल मुल्तान नगर, चमन पाल आदि रहे।

- Advertisement -

पाल समाज के लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में पाल समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसके अलावा हरवीर पाल के साथ भारतीय जनता पार्टी में पदाधिकारी सुशील चौहान, कुलदीप तोमर, राहुल कस्तला, रोबिन गुर्जर सांसद प्रतिनिधि किठौर विधानसभा, सचिन त्यागी, उदय प्रताप मण्डल अध्यक्ष, पंकज गर्ग पूर्व मण्डल महामंत्री, रविंद्र चौधरी चैयरमेन डी एम पब्लिक स्कूल, सुशील कंबोज, घनश्याम प्रजापति, योगेंद्र तोमर पूर्व मंडल अध्यक्ष आदि ने कार्यक्रम मे भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सत्य प्रकाश पाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं समय-समय पर पाल समाज द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों को लगातार किए जाने का अनुरोध किया।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *