लाभम सेमिनार का 179 वा एडिशन

लाभम सेमिनार का 179 वा एडिशन
Share

लाभम सेमिनार का 179 वा एडिशन, जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) द्वारा मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में होटल हारमनी इन में एक “लाभम सेमीनार” का आयोजन किया गया । यह GJC द्वारा देश भर में आयोजित किए जाने वाले लाभम सेमिनार का 179 वा एडिशन है। यह सेमिनार ज्वेलर्स को जीएसटी, इनकम टैक्स, HUID एवं PMLA कानून के नए प्रावधानों की जानकारी देने के संबंध में आयोजित की गई । इसमें मुख्य वक्ता मुंबई से पधारे श्री भाविन मेहता चार्टर्ड एकाउंटेंट ने उपस्थित ज्वेलर्स को इन सभी कानूनों के नए प्रावधानों से अवगत कराया तथा इसके बाद ज्वेलर्स के प्रश्न इस संबंध में थे उन सबके भी उन्होंने उत्तर दिए। मीटिंग में मुम्बई से GJC के डायरेक्टर एवं लाभम सेमिनार के नेशनल कन्वीनर श्री साहिल मेहरा, नीलेश सांगली, रितेश धस्माना, IGI से अर्पण मेहता भी उपस्थित रहे। CA सौरभ जैन, CA केपी सिंह, CA रमाकांत गर्ग, CA चेतन सिंघल, एडवोकेट मनु ऋषि,
भी विशेष आमंत्रित के रूप में उपस्थित रहे।
सेमिनार में GJC द्वारा दुनिया के सबसे बड़ी ज्वेलरी फेस्टिवल के रूप में आयोजित किए जाने वाली “लकी लक्ष्मी” स्कीम से भी ज्वेलर्स को अवगत कराया गया। लकी लक्ष्मी स्कीम GJC द्वारा पिछले कुछ वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है, जिसमें करोड़ों रुपए के पुरस्कार ग्राहकों को दिए जाते हैं। यह स्कीम संपूर्ण भारतवर्ष में आयोजित की जाती है।  मीटिंग में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक एवं GJC के डायरेक्टर रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज, मंत्री संदीप अग्रवाल, बलराम जोहरी, अनिल शारदा, निशांत रस्तौगी, विवेक शेखर,अशोक रस्तोगी, दीपक जोहरी, अक्षत जैन, निखिल जैन, रोहित जैन, अभिषेक जैन, अपार मांगलिक, आदि लगभग 150 से भी अधिक ज्वेलर्स ने सेमिनार में प्रतिभाग किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *