डाक्टर की लापरवाही मरीज की जान पर बनी, युवक के पिता ने एडीजी से की मामले की शिकायत, मेडिकल पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप———- मेरठ। पथरी के आपरेशन के लिए भर्ती कराए गए युवक की डाक्टरों की लापरवाही से किड़नी कट गयी। उसकी किडनी बुरी तरह से डेमेज हो गयी है। हैरानी इस बात की है कि किडनी डेमेज हो गयी लेकिन किडनी की पथरी नहीं निकली। लोहिया नगर थाना के पुलिस एनक्लेव निवासी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी सतीश त्यागी पुत्र रमेश चंद त्यागी ने मंगलवार को एडीजी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि आॅपरेशन के दौरान डाक्टरों की लापरवाही से उसके बेटे की किडनी कट गयी है। उसने बताया कि सीसीएसयू के सामने एक अस्पताल चलाने वाले एक डॉक्टर ने उसके बेटे की किडनी की पथरी निकालने की बात कही थी। उसने यह भी बताया था कि विशेषज्ञ डाक्टर से आपरेशन कर पथरी निकलवा देगा। लेकिन जिस डाक्टर की बात तय हुई थी उससे आॅपरेशन नहीं कराया गया। एलएलआरएम मेडिकल में नौकरी करने वाले किसी अन्य डाक्टर को बुलाकर आपरेशन करा दिया। आपरेशन के दौरान उनके पुत्र के बेटे की किडनी में कट लग गया। उसकी हालत नाजुक है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब इसको लेकर उन्होंने डाक्टर से विरोध जताया तो वह अभद्रता पर उतर आया। पीड़ित ने एडीजी से मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि मेडिकल पुलिस को जानकारी दी गयी थी, लेकिन मेडिकल पुलिस ने कोई कार्रवाई आरोपी पर नहीं की।