राजीव सिंहल के यहां चोरी का खुलासा

Share

राजीव सिंहल के यहां चोरी का खुलासा,
मेरठ /  सदर बाजार थाना के क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड 210-बी निवासी रियल एस्टेट कारोबारी राजीव सिंहल के यहां चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी के माल के साथ एक बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका दूसरा साथी अभी फरार है। गिरफ्तार बदमाश सबील पुत्र पुत्र सलीम निवासी चाचा नईम पुत्र रशूला अब्बासी 100 फुटा रोड गली नं. 01 लिसाडी गेट, हाल पता अनस पुत्र मेहराज का किराये का मकान शौकीन गार्डन उम्र करीब 26 वर्ष है।
पुलिस लाइन में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ सदर चंद्र प्रकाश ने खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने फुल प्रुफ प्लानिंग के साथ चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने कई दिन तक रेकी की। कारोबारी के परिवार को लेकर पूरी जानकारी जुटायी गयी। एसपी सिटी ने बताया कि पकडेÞ गए बदमाश सबील ने बताया कि उसका एक साथी सोहेल पुत्र गुड्डू निवासी ट्यूबवैल ब्रहमपुरी ने राजीव सिंहल के मकान के पास के घरो में रंगाई पुताई का काम किया था। उसी ने बताया था कि राजीव सिंह के मकान काफी माल मिल सकता है। उसके बाद सबील ने अपने साथी सुऐब उर्फ सुहेल पुत्र उमरदीन उर्फ अमीरुद्दीन निवासी मदीना कालोनी गली थाना लिसाडी गेट व सोहेल पुत्र गुड्डू निवासी ट्यूबवैल ब्रहमपुरी के साथ योजना बनायी थी। 27 सितंबर का दिन इसके लिए तय किया था। शाम करीब चार बजे सबील अपने दोस्ता सुऐब उर्फ सुहेल उर्फ अमीरुद्दीन के साथ शिव चौक के पीछे वेस्टर्न रोड पर राजीव सिंहल के मकान वाली गली में पहुंचे। वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। मौका पाकर सबील नीची दिवार फांदकर मकान के भीतर दाखिल हो गया। उसके भीतर जाने के लिए ताला तोड़ने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। ताला तोड़कर मकान के भीतर दाखिल हो गया। उसने गेट भीतर से बंद कर लिया। उसका साथी सुऐब उर्फ सुहेल हेलमेट लगाये बाहर थोडी दूर पर खडा था । सबील ने बताया कि मकान में सामान तलाशने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। जल्दी-जल्दी सब कुछ समेट लिया और बाहर निकल आया। वहां पहले से सुऐब मुस्तैद था। बकौल एसएसपी सबील चोरी किया गया माल ठिकाने लगाने ज रहा था। तभी उसको रेलवे क्रांसिंग के समीप से दबोच लिया गया। इसके दूसरे साथी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
खुलासे में ये रहे शामिल
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि राजीव सिंहल के यहां चोरी की इस वारदात के खुलासे में थाना सदर बाजार पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम व स्वॉट टीम भी शामिल रही। पांच से के करीब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।
परिजन व व्यापारी रहे मौजूद
खुलासे के दौरान राजीव सिंह पुत्र खानचन्द सिंघल व उनके परिवार के कई सदस्य जिनमें महिलाएं भी थीं वो भी पुलिस लाइन के कांन्फ्रेस रूम में मौजूद रहे। इनके अलावा सदर व्यापार मंडल विक्की तनेज, रवि माहेश्वरी आदि कई व्यापारी मौजूद थे। परिवार की सदस्यों ने पुलिस टीम व अधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया।
गोल्ड बरामद कैश पर चुप्पी
चोरी की वारदात के खुलासे में पुलिस ने बताया कि चोरी गयी सारी ज्वैलरी बरामद कर ली गयी है। राजीव सिंहल ने भी बताया कि सभी सामान मिल गया है। हालांकि जिस कैश के चोरी होने की बात बतायी गयी थी उसको लेकर न तो कारोबारी और न ही पुलिस ने कोई खुलासा पीसी में मीडिया के समक्ष किया।
अभियुक्त सबील का आपराधिक इतिहास:-
1.मु0अ0सं0 199/2023 धारा 414/420/465 भादवि थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।
2.मु0अ0सं0 236/2022 धारा 411 भादवि थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।
3.मु0अ0सं0 363/2023 धारा 380/457 भादवि थाना भावनपुर जनपद मेरठ ।
4.मु0अ0सं0 365/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना भावनपुर जनपद मेरठ ।
5.मु0अ0सं0 71/2022 धारा 379/411 भादवि थाना रेलवे रोड जनपद मेरठ ।
6.मु0अ0सं0 117/2019 धारा 414 भादवि थाना देहलीगेट जनपद मेरठ ।
7.मु0अ0सं0 203/2024 धारा 305,331(3),317(2),317(4),61(2) बीएनएस थाना सदर बाजार जनपद मेरठ ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *