श्री राम जी की भव्य बारात निकली

श्री राम जी की बारात सदर निकली
Share

श्री राम जी की भव्य बारात निकली, शनिवार को भव्य श्री राम जी की भव्य बारात सदर स्थित अयोध्या पुरी भैंसाली मैदान से बहुत ही हर्षोल्लाह व धूमधाम से गत वर्षो की भांति निकली गई जिसमें संपूर्ण भारत के विभिन्न प्रदेशों से बैंड व झांकी शामिल हुई ।
बारात के मुख्य संयोजक अभय श्रीवास्तव श्याम कुमार वर्मा रूपेश श्रीवास्तव अतुल गर्ग रवि श्रीवास्तव अंकुर अग्रवाल रोहित गुप्ता महेश साहू संयोजक अजय जैन पुष्कर शर्मा दिनेश तुरेहा योगेश ठाकर अनुज शर्मा रजत वालिया शिवम वर्मा रजत शर्मा नितिन कश्यप पीयूष श्रीवास्तव रहे, कार्यक्रम अध्यक्ष योगेश मोहन गुप्ता डॉo मयंक अग्रवाल ( आईआईएमटी ग्रुप ),  उद्घाटनकर्ता डॉo संजय जैन²वैभव गर्ग, मुख्य पूजनकर्ता श्रीमती पिंकी गुप्ता , सूरज गुप्ता , मुदित बंसल , राजीव जैन,    मोहित जैन दीप प्रज्वलित अनिल जैन ( सभासद ) नीरज राठौर ( सभासद ) विशाल भारद्वाज,   ,अंकुर देवल, माल्यार्पण दीपक सिंघल शिवा यादव गोपाल जैन यश राठौर प्रथम तिलक जितेंद्र मणि/ आरतीकर्ता: श्री प्रेम सागर भारद्वाज अनिल श्रीवास्तव गुलशन चड्डा रमन चौधरी श्रीमती प्रिया भार्गव शेंकी गोयल
तिलककर्ता: श्रीमती मीनू अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, श्रीमती शिवांगी जैन, अरिहंत जैन, चरण पादुका सेवा अनंत गर्ग, अरुण अग्रवाल, रोबिन गुप्ता, अनिल शर्मा, मुख्य अतिथि डॉo लक्ष्मीकांत वाजपेई,  अमित अग्रवाल,  मुकेश सिंघल,  योगेश वर्मा,  अमित गर्ग मूर्ति, रवि महेश्वरी, हरिकिशन प्रधान जी, सुनील वाधवा, कृष्ण पाल सिंह ,अमित शर्मा, रितेश जैन, अंकुर जैन, स्वागत अध्यक्ष नीरज मित्तल ( अध्यक्ष कंकरखेड़ा व्यापार संघ ) मोहित गर्ग आदि रहे ।

बारात में सर्वप्रथम ताशा झंडी बैनर भगवान गणेश जी का डोला राजा बैंड मेरठ साउंड केरल भव्य झांकी केरल, साउंड ,श्री राम भक्त हनुमान जी का भव्य डोल (हरियाणा फरीदाबाद) पॉपुलर बैंड जानसठ नदी पर विराजमान भगवान आशुतोष भोलेनाथ आदि योगी की झांकी भारत चमन बैंड भगवान गणेश शिव की झांकी काली की झांकी साउंड के साथ विश्व विख्यात माता काली का अखाड़ा बुलंदशहर से माता दुर्गा की झांकी ताज बैंड मवाना खाटू श्याम जी का डोला हीरा सिंधी बंद दिल्ली राधा कृष्ण जी की झांकी नपीरी लड्डू गोपाल जी की झांकी विश्व विख्यात संजोग बैंड कानपुर राजा दशरथ जी का डोला और कैस्ट्रा विजय पटेल एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपने तीनों भाइयों के साथ श्वेत घोड़े पर सवार होकर बारात में ।

शोभायात्रा में कुल 5 बैंड महारास आनंद सीन, 2 काली सीन ने सभी भक्तो का मन मोह लिया। डीजे, ढोल व लाइट के साथ बरात निकली।
संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व सहयोगी भी भगवान राम जी की भव्य बारात में शामिल हुए , भगवान श्री राम जी की भव्य बारात अयोध्या पुरी भेंसाली मैदान से प्रारंभ होकर स्वराज पथ दालमंडी बैंकर्स स्ट्रीट पुलिस स्ट्रीट सराफा बाजार सदर बाजार शिव चौक मुंबई बाजार तेली मोहल्ला कबाड़ी बाजार गंज बाजार होते हुए अयोध्यापुरी भेंसाली मैदान पर संपन्न हुई।
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कल रात्रि 8:00 बजे से भव्य लीला का मंचन अयोध्या पुरी भेंसाली मैदान में होगा जिसमें छावनी क्षेत्र की धार्मिक जनता से अपील है सपरिवार इस धार्मिक व पवित्र आयोजन में पधार कर भगवान श्री राम जी की लीला का आनंद प्राप्त करें ।
भगवान श्री राम जी की भव्य बारात प्रारंभ होने से पूर्व पुरोहित नंदकिशोर शर्मा वी हरीश चंद्र जोशी जी ने विधि विधान से पूजन किया ।

इस कार्यक्रम में श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी के मुख्य संयोजक अनिल जैन विवेक रस्तोगी अध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री गणेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विजय गोयल संयोजक नितिन कंसल बालाजी सुमित गोयल सुरेंद्र सिंधु आशीष बंसल देवेंद्र गोयल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु पारस गोयल संगीता श्रीवास्तव संयोजक हंसराज गुंजन सुशील बाबा दिनेश एरन नानक चंद अग्रवाल दिनेश सिंघल सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *