राम जी का माता शबरी से मिलन, भव्य रामलीला का मंचन सदर स्थित अयोध्या पुरी (भैंसाली मैदान) में बहुत ही हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ गत 65 वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार्ण से पुरोहित नंदकिशोर शर्मा व हरिश चंद जोशी ने कराया । आज की लीला के उद्घाटनकर्ता: श्रीमती ज्योत्सना गुर्जर सुभाष गुर्जर ( ब्लॉक प्रमुख बागपत ) अजीत कुमार ( वेद इंटरनेशनल स्कूल ) नीरज राठौर ( पूर्व सभासद )
पूजनकर्ता: कमल ठाकुर ( वरि०उपा०संयुक्त व्य०संघ ) शिवम मिश्रा ,श्री राम ( रोहताश मिष्ठान ) कृष्ण कुमार शर्मा (किशनी)
दीप प्रज्ज्वलित: श्रीमती नेहा अग्रवाल राहुल अग्रवाल ( ज्योतिष एवं रत्न सलाहकार ) राजीव मोहन , रुपेश अग्रवाल , निरंकार सिंह , गोपाल तायल अखिल तायल , सौरभ गुप्ता , विनोद संगल , अमल कृष्ण , नवीन कुमार
आरतीकर्ता: राधेश्याम अग्रवाल , डॉo अमित अग्रवाल डॉo रूचि अग्रवाल , वंशज गोयल , संदीप गर्ग , प्रशांत कुमार जैन
मुख्य अतिथि: नवीन अरोड़ा देवेंद्र भारद्वाज अतुल जैन चिराग गुप्ता मनोज गुप्ता राजीव सिंघल सुधीर कुमार रामजीवन आयरन शुभंकर महेश्वरी
विशिष्ठ अतिथि: दीपक गोयल अतुल अग्रवाल सचिन मित्तल हरीश बंसल अनिल बंसल सचिन गर्ग अजय जैन राहुल जैन सतीश प्रजापति श्रीमती प्रेमलता सिंह सचिन बंसल वरुण गुप्ता रहे।
आज की लीला में सर्व प्रथम श्री राम जी का माता शबरी से मिलन की लीला के मनोहारी व भावुक दृश्य को लाइट एंड साउंड के मध्यम से ( काया कला केंद्र दिल्ली ) के कलाकारों द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ श्री राम जी सुग्रीव मित्रता बाली वध जामवंत जी द्वारा श्री हनुमान जी की शक्ति को जागृत करना हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुंचना रावण हनुमान जी का संवाद व लंका दहन की भव्य लीला का मंचन अयोध्या पूरी ( भेंसाली मैदान ) में सम्पन्न हुआ।
दोहा : तही देह गति राम उदारा । शबरी के आश्रम पगु धारा।।
साबरी देखि राम गृह आए । मुनि के वचन समुझी जिय भाए ।।
( अर्थात : उदार श्रीरामजी उसे गति देकर शबरी जी के आश्रम में पधारे । शबरी जी ने श्री रामचंद्र जी को घर में आये देखा ।। तब मुनि मतंग जी के वचनों को याद करके उनका मन प्रसन्न हो गया )
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बतायाबुधवार को विभीषण शरणागति समुद्र पूजा रामेश्वरम स्थापना रावण अंगद संवाद लक्ष्मण मूर्छा हनुमान जी द्वारा संजीवनी लाना कुंभकरण वध की भव्य लीला का मंचन किया जाएगा । अध्यक्ष पवन गर्ग , कोषाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहली बार विजयदशमी के पावन अवसर पर लगभग 250 ड्रोन के माध्यम से भगवान श्री राम रावण युद्ध को आकाश में दिखाया जाएगा जो अपने आप में अद्भुत होगा। विवेक रस्तोगी,अनिल जैन ने कहा हम क्षेत्र की धार्मिक जनता से अनुरोध करते हैं आप सभी इस आयोजन का आनंद लेने के लिए सपरिवार अयोध्यापुरी ( भेंसाली मैदान )पधारे और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन,मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी, वरुण अग्रवाल,सूरज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंधु अध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री गणेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विजय गोयल स्वागतअध्यक्ष नितिन बालाजी,सुमित गोयल,आशीष बंसल देवेंद्र गोयल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु पारस गोयल संगीता श्रीवास्तव संयोजक सुशील बाबा अशोक गुप्ता दीपक राजपूत ,सुरेश लोधी, दिनेश एरन,नानक चंद अग्रवाल,दिनेश सिंघल, गौरव सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।